पटना : पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी पहुंची महिला थाना
पटना : पति की प्रताड़ना और मारपीट से आजिज दानापुर थाना क्षेत्र की निवासी मनीषा कुमारी ने अपने पिता और नाबालिग बच्चों के साथ सोमवार को महिला थाने में जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस को दिये शिकायत पत्र में पीड़िता मनीषा ने बताया कि उसका पति मनोज कुमार उसे प्रताड़ित करता […]
पटना : पति की प्रताड़ना और मारपीट से आजिज दानापुर थाना क्षेत्र की निवासी मनीषा कुमारी ने अपने पिता और नाबालिग बच्चों के साथ सोमवार को महिला थाने में जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
पुलिस को दिये शिकायत पत्र में पीड़िता मनीषा ने बताया कि उसका पति मनोज कुमार उसे प्रताड़ित करता है तथा दूसरी शादी करने को लेकर उसके साथ अक्सर मारपीट करता है. पिछले दिन मनोज ने मनीषा को अपने मायके जाने पर जोर दिया. पीड़िता ने दो छोटे बच्चों को लेकर पिता के पास रहने में असमर्थता जतायी. महिला थाने की थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने बताया कि पीड़िता के शिकायत पत्र को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच की जा रही है. आरोपित पति को थाने बुलाया गया है. मामला सही पाया गया तो पति की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया जायेगा.