फुलवारीशरीफ कारागार में एचआईवी संक्रमित मिले दो कैदी
पटना : फुलवारीशरीफ कारागार में दो कैदी एचआईवी संक्रमित पाये गये हैं. मामले का खुलासा तब हुआ, जब बुधवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति और गृह विभाग के कारा एवं सुधार सेवाएं के संयुक्त तत्वाधान में कैदियों की स्वैच्छिक एचआईवी जांच की गयी. जानकारी के मुताबिक, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति और गृह विभाग […]
पटना : फुलवारीशरीफ कारागार में दो कैदी एचआईवी संक्रमित पाये गये हैं. मामले का खुलासा तब हुआ, जब बुधवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति और गृह विभाग के कारा एवं सुधार सेवाएं के संयुक्त तत्वाधान में कैदियों की स्वैच्छिक एचआईवी जांच की गयी.
जानकारी के मुताबिक, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति और गृह विभाग के कारा एवं सुधार सेवाएं के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को फुलवारीशरीफ कारागार में एचआईवी/एड्स एवं टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के तहत काराओं में रह रहे 471 कैदियों की स्वैच्छिक जांच की गयी. कारा के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजाराम प्रसाद के पर्यवेक्षण में की गयी जांच में दो कैदी एचआईवी संक्रमित पाये गये. मौके पर फुलवारीशरीफ काराधीक्षक जवाहरलाल प्रभाकर, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार सिन्हा के अलावा फुलवारीशरीफ कारागार के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.