पटना : विवेकानंद मार्ग के निजी स्कूल में घुसकर मारपीट
पटना : एएन कॉलेज के सामने विवेकानंद मार्ग में निजी स्कूल में घुसकर असामाजिक तत्वों ने मारपीट की है. स्कूल के बोर्ड को तोड़ दिया है और कर्मचारी को भी मारा-पीटा है. इसमें स्कूल के डायरेक्टर के पिता सुरेश प्रसाद सिंह के सिर में चोट आयी है. घटना के समय स्कूल में बच्चों की पढ़ाई […]
पटना : एएन कॉलेज के सामने विवेकानंद मार्ग में निजी स्कूल में घुसकर असामाजिक तत्वों ने मारपीट की है. स्कूल के बोर्ड को तोड़ दिया है और कर्मचारी को भी मारा-पीटा है. इसमें स्कूल के डायरेक्टर के पिता सुरेश प्रसाद सिंह के सिर में चोट आयी है. घटना के समय स्कूल में बच्चों की पढ़ाई हो रही थी. मारपीट होने से वहां पर अफरा-तफरी मच गयी.
लोगों ने तत्काल पुलिस को बुलाया, लेकिन तब तक हमलावर वहां से निकल गये थे. स्कूल के डायरेक्टर कुमार विकास का कहना है कि कुछ दिन पहले भी एक-दो लोग आये थे. पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद का मामला है. हालांकि इस मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. घटना में शामिल लाेग बाइकर्स गैंग के सदस्य बताये जा रहे हैं.
दरअसल जिस जमीन पर स्कूल संचालित हो रहा है, उसके दो मालिक हैं, एक रांची में हैं और एक दिल्ली में. दोनों ने मिलकर कुमार विकास को वर्ष 2006 से स्कूल चलाने के लिए मकान किराये पर दे रखा है. अब उनका एक दूर का रिश्तेदार जमीन पर दावा कर रहा है. उसने बताया है कि वह कोर्ट से मुकदमा जीत गया है. इसलिए वह जमीन में हिस्सा लेना चाहता है. वह डेढ़ कट्ठा जमीन को अपना बता रहा है.