पटना : राजद को चुनावी चंदे की चिंता है: मंगल
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राजद का शराबबंदी पर जनमत संग्रह करना हास्यास्पद है. मुख्य विपक्ष का तमगा लपेटे राजद के लिए लोगों के स्वास्थ्य से ज्यादा जरूरी फंडिंग है. राजद नेताओं का चाल-चलन ऐसा है कि ये लोग राजनैतिक चंदा हासिल करने के लिए शराब माफियाओं को आश्वासन दे […]
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राजद का शराबबंदी पर जनमत संग्रह करना हास्यास्पद है. मुख्य विपक्ष का तमगा लपेटे राजद के लिए लोगों के स्वास्थ्य से ज्यादा जरूरी फंडिंग है.
राजद नेताओं का चाल-चलन ऐसा है कि ये लोग राजनैतिक चंदा हासिल करने के लिए शराब माफियाओं को आश्वासन दे दिया होगा कि सत्ता में आने पर तुम लोगों को फिर से इस जहर को बेचने की आजादी दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि शराबबंदी के फैसले से सूबे की जनता खुश है, लेकिन बालू के अवैध खनन से उगाही और शराब माफियाओं को संरक्षण देने वाले राजद को लोगों की सेहत से ज्यादा चुनावी चंदे की चिंता हो रही है. उन्होंने कहा कि वैसे भी राजद की अजब-गजब कारनामों को लेकर सुर्खियों में बने रहने की पुरानी आदत है.
राजद सुप्रीमो हों या फिर उनके पुत्र और दल के नेता या सांसद-विधायक, इन सबों की कुकृतियों से न सिर्फ राज्य की जनता, बल्कि देश-दुनिया वाकिफ है. मुद्दाविहीन राजद इन दिनों झूठ की खेती कर राजनैतिक चंदे की फसल काटना चाहता है, जो सफल होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि बालू घाटों की नीलामी में पारदर्शिता से भी राजद को बेचैनी है क्योंकि अब उनके चेले-चपाटे इस क्षेत्र में गुंडागर्दी नहीं कर पा रहे हैं. अब अवैध खनन से कमाई बंद होता देख राजद शराबबंदी का बीन बजाने लगा है.