पटना सिटी : तख्त साहिब की सुरक्षा होगी मजबूत, बनेगा पुलिस पिकेट
पटना सिटी : खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली सह दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होगी. इसके लिए दो पुलिस पिकेट बनाने, परिसर में बाहरी वाहनों की पार्किंग रोकने समेत सुरक्षा के कई अहम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक […]
पटना सिटी : खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली सह दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होगी.
इसके लिए दो पुलिस पिकेट बनाने, परिसर में बाहरी वाहनों की पार्किंग रोकने समेत सुरक्षा के कई अहम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, एएसपी मनीष कुमार, पुलिस के अन्य अधिकारी व चौक थानाध्यक्ष मितेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि तख्त साहिब की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम कदम उठाने की योजना पुलिस पदाधिकारियों के साथ बनायी गयी है. जिसमें हरिमंदिर गली के रास्ते तख्त साहिब में आने वाले गेट को बंद करने, परिसर की चहारदीवारी को ऊंचा करने व कंटीली तार लगाने, दो पुलिस पिकेट बनाने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी है.
हालांकि हरिमंदिर गली के रास्ते के गेट बंद होंगे की नहीं. इस मामले में महासचिव ने कहा कि प्रबंधक कमेटी की बैठक में ही यह निर्णय लिया जायेगा. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन की ओर से जो भी कदम उठाये जायेंगे. उसमें प्रबंधक कमेटी सहयोग करेगी. चौक थाना परिसर में संपन्न बैठक के उपरांत अधिकारियों का दल तख्त साहिब पहुंचा, जहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही तख्त साहिब परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा के मामले में भी वहां की स्थिति को देखा कि कहां-कहां पर कैमरा लगा है.
कितना कैमरा कार्य करा रहा है. इसकी जानकारी कैमरा के कंट्रोल रूम में जाकर ली. इसके बाद पुलिस अधिकारियों का दल दरबार साहिब में मत्था टेका, जहां पर ग्रंथी की ओर से गुरुघर का आशीष सिरोपा दिया गया. बैठक में महासचिव के साथ अतुल कोचर, अधीक्षक दलजीत सिंह, प्रबंधक दिलीप पटेल समेत अन्य थे. इस मामले में एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि तख्त साहिब की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा रूटीन जांच के तहत लिया गया है.