पटना : सीटीइटी के लिए कल से करें आवेदन
पटना : सीबीएसइ ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) की नयी तिथि जारी कर दी है. सीटीइटी 14वें संस्करण का आयोजन पांच जुलाई को करेगा. इसके लिए 24 जनवरी 2020 को सीबीएसइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सीटीइटी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का […]
पटना : सीबीएसइ ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) की नयी तिथि जारी कर दी है. सीटीइटी 14वें संस्करण का आयोजन पांच जुलाई को करेगा. इसके लिए 24 जनवरी 2020 को सीबीएसइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
सीटीइटी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान 27 फरवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे तक कर सकते हैं. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा-1 या परीक्षा-2 के आवेदन के लिए एक हजार रुपये और दोनों परीक्षा के आवेदन के लिए 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
एससी व एसटी और पीडब्लयूडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा-1 या परीक्षा-2 के लिए 500 रुपये और दोनों परीक्षाओं के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सीटीइटी निदेशक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जनवरी से स्वीकार किया जायेगा. परीक्षा के लिए देश के 112 शहरों में केंद्र बनाये जायेंगे. यह परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित होगा. परीक्षा की सभी जानकारियां शुक्रवार को वेबसाइट पर जारी होंगी.
पटना : बिहार बोर्ड ने 28 जनवरी को होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) के आवेदन फॉर्म में 22 जनवरी तक सुधार का मौका दिया था. बुधवार तक छात्रों ने विषय और विषय कोड में सुधार कर लिया. वहीं, परीक्षा की तैयारी भी बोर्ड ने शुरू कर दी है. बोर्ड जल्द ही फ्रेश एडमिट कार्ड जारी करेगा. फोटो में गड़बड़ी रहने पर परीक्षार्थी परीक्षा जा कर दे सकते हैं. एडमिट कार्ड में फोटो सुधार की प्रक्रिया परीक्षा बाद शुरू होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 तक फ्रेश एडमिट कार्ड समिति एसटीइटी वेबसाइट पर जारी कर देगी.