पटना : रोहित की हत्या में शामिल हैं करीबी, छापेमारी जारी

पटना : दीघा में मंगलवार को हुई राेहित की हत्या के बाद पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. अब गिरफ्तारी का इंतजार है. इसके लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस की जांच में यह पता चला है कि कातिल रामजीचक और बाटा के पास के रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2020 9:26 AM
पटना : दीघा में मंगलवार को हुई राेहित की हत्या के बाद पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. अब गिरफ्तारी का इंतजार है. इसके लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस की जांच में यह पता चला है कि कातिल रामजीचक और बाटा के पास के रहने वाले हैं.
अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है. रोहित की हत्या के लिए पूरी प्लानिंग के तहत उसे बुलाया गया था. उसके घर से निकलने के बाद सुनसान जगह पर उसकी हत्या की गयी और लाश को गंगा के किनारे फेंक दिया गया है. जांच करने के लिए पुलिस बुधवार को भी गंगा घाट के किनारे गयी थी, जहां से रोहित की लाश मिली थी. तीन युवक को हिरासत में लिया गया था, उससे पूछताछ की जा रही है.
गर्लफ्रेंड की कॉल पर घर से निकला था रोहित
रोहित गर्लफ्रेंड की कॉल पर घर से निकला था. उससे मिलने गया था. इस दौरान उसकी हत्या कर दी गयी. अब इस बात की छानबीन की जा रही है कि उसकी गर्लफ्रेंड भी साजिश में शामिल थी या नहीं. बाकी कातिलों का पता चल गया है. लेकिन पुलिस अभी गिरफ्तारी नहीं कर पायी है.
बुधवार को भी रोहित के घरवालों से पुलिस ने पूछताछ की है. पता चला है कि रोहित की गर्लफ्रेंड उसके ही स्कूल में पढ़ती थी. पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है. दीघा के प्रभारी थानेदार का कहना है कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version