पटना : मीठापुर-गया गुमटी पर पुल नहीं बनने से परेशानी

गुमटी बंद होने से होती है जाम की स्थिति, निर्माण को स्वीकृति का इंतजार पटना : मीठापुर-गया रेललाइन गुमटी के समीप बचे हुए पुल के निर्माण के लिए रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की स्वीकृति का इंतजार है. पुल का निर्माण नहीं होने से गुमटी बंद होने पर लोगों को काफी इंतजार करना पड़ता है. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2020 9:29 AM
गुमटी बंद होने से होती है जाम की स्थिति, निर्माण को स्वीकृति का इंतजार
पटना : मीठापुर-गया रेललाइन गुमटी के समीप बचे हुए पुल के निर्माण के लिए रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की स्वीकृति का इंतजार है. पुल का निर्माण नहीं होने से गुमटी बंद होने पर लोगों को काफी इंतजार करना पड़ता है.
साथ ही जाम की समस्या होती है. रेलवे लाइन के दक्षिण इलाके में रहनेवाले लोगों को थोड़ी दूर के लिए भी लंबा घूम कर आना पड़ता है. अगर पुल के बचे हुए भाग को पूरा कर दिया जाये, तो समय की बचत के साथ दूरी भी कम होगी.
पिछले एक साल में एप्रोच रोड तैयार : इरकॉन की ओर से मीठापुर-गया रेलवे गुमटी के पास पुल निर्माण का काम हो रहा है. पिछले एक साल से एप्रोच रोड तैयार कर मीठापुर बी एरिया की ओर उतारा गया है.
दूसरी तरफ पटना-गया रोड की ओर एप्रोच रोड तैयार है. एप्रोच रोड के अंतिम छोर पर जमीन अधिग्रहण नहीं होने से काम बाधित है. गुमटी के समीप रेलवे लाइन के ऊपर पुल निर्माण का काम बाकी है. इरकॉन के अधिकारी ने बताया कि पुल निर्माण के लिए डिजाइन तैयार कर प्रस्ताव रेल संरक्षा आयुक्त को भेजा गया है. स्वीकृति का इंतजार है. स्वीकृति मिलने पर ढाई माह में पूरा कर दिया जायेगा.
होगी समय की बचत पुल तैयार होने से बस स्टैंड की ओर से आनेवाले वाहन मीठापुर पुल से यारपुर भिखारी ठाकुर पुल होते हुए सचिवालय की ओर निकल जायेंगे. इससे समय की बचत होने के साथ दूरी कम होगी. सचिवालय की ओर से जानेवाले वाहन भी इस पुल से होकर पटना जंक्शन सहित करबिगहिया की ओर निकल जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version