पटना : फुलवारीशरीफ जेल के दो कैदी एचआइवी संक्रमित मिले
पटना : फुलवारीशरीफ जेल के दो कैदियों में एचआइवी का संक्रमण पाया गया है. बुधवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना व कारा और सुधार सेवाएं बिहार सरकार के संयुक्त तत्वाधान में 471 कैदियों की एचआइवी-एड्स व टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वैच्छिक जांच की गयी. फुलवारीशरीफ जेल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजाराम […]
पटना : फुलवारीशरीफ जेल के दो कैदियों में एचआइवी का संक्रमण पाया गया है. बुधवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना व कारा और सुधार सेवाएं बिहार सरकार के संयुक्त तत्वाधान में 471 कैदियों की एचआइवी-एड्स व टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वैच्छिक जांच की गयी. फुलवारीशरीफ जेल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजाराम प्रसाद की निगरानी में यह जांच हुई.
इसमें दो संक्रमित कैदियों की पहचान की गयी. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन काराधीक्षक जवाहर लाल प्रभाकर ने किया. इसमें बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि समिति गृह विभाग (कारा) को सभी प्रकार की तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है. जिसके माध्यम से राज्य के विभिन्न काराओं में रह रहे कैदियों को एचआइवी-एड्स व टीबी की मुफ्त जांच, परामर्श और उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है. अवसर पर समिति के अरविंद कुमार, मिथिलेश कुमार पांडेय, दीपक कुमार तिवारी, अमित मिश्रा समेत कई अन्य मौजूद थे.