पटना : राजद में विचारधारा और सिद्धांत की कमी : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान देने वालों को बाहर का रास्ता नहीं दिखा सकते. ऐसा करने की उनमें हिम्मत नहीं है. वहीं, जदयू में लोकतंत्र है. बात कहने की आजादी है, जो लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2020 5:56 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान देने वालों को बाहर का रास्ता नहीं दिखा सकते. ऐसा करने की उनमें हिम्मत नहीं है. वहीं, जदयू में लोकतंत्र है. बात कहने की आजादी है, जो लोग पार्टी फोरम से अलग हटकर बात करते हैं तो उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखा दिया जाता है.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू लगातार 15 साल तक बिहार की सत्ता में काबिज है और आगे भी रहेगा. आज हर कोई नीतीश कुमार के गठबंधन का चेहरा बनना चाहता है. तेजस्वी यादव को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि राजद में विचारधारा और सिद्धांत की कमी है. राजद में बड़ा नेता वही होगा जिस पर मर्डर-करप्शन का केस होगा. राजद ऐसे नवरत्नों से भरा हुआ है. कई नेता घोटालों सहित विभिन्न आरोपों में जेल में बंद हैं.

Next Article

Exit mobile version