दानापुर : स्काॅर्पियो सवार बदमाशों ने आलू से लदे पिकअप वैन को लूट लिया
चालक को िपस्टल िदखा 12 हजार लूटे, बधार में फेंका दानापुर : बीती रात स्काॅर्पियो सवार सात बदमाशों ने कोठियां के पास आलू लदे पिकअप वैन व चालक से 12 हजार रुपये लूट लिया. बदमाशों ने चालक संजय कुमार राय को मारपीट कर हाथ-पैर बांध दिया और नौबतपुर के नगवां के पास बधार में फेंक […]
चालक को िपस्टल िदखा 12 हजार लूटे, बधार में फेंका
दानापुर : बीती रात स्काॅर्पियो सवार सात बदमाशों ने कोठियां के पास आलू लदे पिकअप वैन व चालक से 12 हजार रुपये लूट लिया. बदमाशों ने चालक संजय कुमार राय को मारपीट कर हाथ-पैर बांध दिया और नौबतपुर के नगवां के पास बधार में फेंक दिया.
यह घटना शाहपुर थाने के कोठियां के पास बुधवार को हुई. इस संबंध में चालक संजय कुमार यादव ने स्थानीय थाने में स्काॅर्पियो सवार सात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि भोजपुर जिले के कोइलवर थाने के भदवर निवासी व चालक संजय कुमार यादव बुधवार की रात कोइलवर से पिकअप वैन पर 60 बोरा आलू लाद कर पटना जा रहा था.
इसी स्काॅर्पियो सवार बदमाशों ने आलू लदे पिकअप वैन को ओवरटेक कर गाड़ी को रुकवा लिया. बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर चालक संजय को अपने कब्जे में लेकर मारपीट की और उससे 12 हजार रुपये छीन लिये. बदमाशों ने आलू लदे पिकअप वैन को नौबतपुर के नगवां में ले जाकर चालक संजय के हाथ-पैर को बांध कर बधार में फेंक कर नौबतपुर की ओर फरार हो गये.
चालक संजय ने किसी तरह बगल में महिंद्रा कंपनी के गेट के पास पहुंच कर गाड़ी मालिक को फोन कर घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद गाड़ी मालिक ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि चालक संजय के बयान पर स्काॅर्पियो सवार सात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले की छानबीन की जा रही है.