पटना : पीयू में बायोसाइंस रिसर्च पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस अप्रैल में

पटना : पटना विश्वविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग और इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ कंटेंपररी बायोलॉजस्टिए रांची के संयुक्त तत्वावधान में अप्रैल में पीयू में एक अंतराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन बायो साइंस रिसर्च पर किया जायेगा. इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इमर्जिंग बायोसाइंस रिसर्च फॉर रूरल एंड अर्बन डेवलपमेंट 2020 का आयोजन पीयू में किया जायेगा. उक्त निर्णय पीयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2020 8:52 AM
पटना : पटना विश्वविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग और इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ कंटेंपररी बायोलॉजस्टिए रांची के संयुक्त तत्वावधान में अप्रैल में पीयू में एक अंतराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन बायो साइंस रिसर्च पर किया जायेगा. इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इमर्जिंग बायोसाइंस रिसर्च फॉर रूरल एंड अर्बन डेवलपमेंट 2020 का आयोजन पीयू में किया जायेगा. उक्त निर्णय पीयू में दोनों ही संस्थाओं की संयुक्त बैठक में लिया गया. बैठक में पटना यूनिवर्सिटी के जन्तु विज्ञान विभाग हेड प्रोफेसर डॉ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में रांची यूनिवर्सिटी के पूर्व डीन व पूर्व जूलॉजी हेड प्रोफेसर डॉ महेंद्र प्रसाद, आइसीएआर के पूर्व डॉयरेक्टर डॉ जनार्दन, डॉ सत्येंद्र कुमारए सहित कई प्रोफेसर मौजूद रहे. कोर कमेटी का गठन कर दिया गया है. पीयू के कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह पैट्रन इन चीफ हैं

Next Article

Exit mobile version