पटना : असिस्टेंट इंजीनियर का रिजल्ट तैयार, फैसले का इंतजार

इंजीनियर परीक्षार्थियों ने गुरुवार को बीपीएससी गेट पर दिया धरना पटना : असिस्टेंट इंजीनियर (एइ) परीक्षार्थियों ने गुरुवार को भी बीपीएससी गेट पर धरना प्रदर्शन किया. दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक चले प्रदर्शन में लगभग 80 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. छात्र परीक्षा परिणाम के प्रकाशित नहीं होने से नाराज थे. उनका कहना था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2020 8:54 AM

इंजीनियर परीक्षार्थियों ने गुरुवार को बीपीएससी गेट पर दिया धरना

पटना : असिस्टेंट इंजीनियर (एइ) परीक्षार्थियों ने गुरुवार को भी बीपीएससी गेट पर धरना प्रदर्शन किया. दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक चले प्रदर्शन में लगभग 80 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. छात्र परीक्षा परिणाम के प्रकाशित नहीं होने से नाराज थे.

उनका कहना था कि बीपीएससी के अकादमिक कैलेंडर के अनुसार पिछले वर्ष अगस्त में परीक्षा का रिजल्ट आना चाहिए था. लेकिन पांच महीने बीत जाने के बावजूद रिजल्ट प्रकाशित नहीं हुआ है. इस मामले में बीपीएससी का कहना है कि असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा का रिजल्ट तैयार है. बीपीएससी के अध्यक्ष शिशिर सिन्हा ने बताया कि आयोग मामले में दायर एलपीए पर पटना हाइकोर्ट के निर्णय का इंतजार कर रही है. निर्णय आते ही रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया जायेगा.

हाइकोर्ट में है मामला : सितंबर 2018 में पीटी और मार्च 2019 में मुख्य परीक्षा हुई. कुछ छात्रों ने चार प्रश्नों के उत्तर को गलत बताते हुए पीटी के रिजल्ट को हाइकोर्ट में चुनौती दी. इस पर एकल बेंच ने निर्णय दिया कि बीपीएससी नयी एक्सपर्ट कमेटी बनाये और उत्तर पर फिर से विचार हो.

यदि कमेटी सभी या कुछ प्रश्नों के उत्तर में बदलाव करती है, तो उसके अनुसार मेरिट लिस्ट में संशोधन करते हुए नया रिजल्ट जारी हो. बीपीएससी ने मामले में कोर्ट में एलपीए दायर किया है. मामले की सुनवाई लगभग पूरी है. फैसले के अनुसार आगे की प्रक्रिया होगी.

2017 का परिणाम आने के बाद होगी 2019 की परीक्षा : 2017 में विज्ञापित सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरों की परीक्षा का परिणाम लंबित रहने से 2019 में विज्ञापित सहायक इंजीनियरों के पदों के लिए भी परीक्षा नहीं हुई है.

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि 2017 का परिणाम घोषित होने के साथ ही वर्ष 2019 के परीक्षा के आयोजन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी.

इधर, लोकतांत्रिक जनाधिकार पार्टी के सांसद पप्पू यादव भी गुरुवार की दोपहर बीपीएससी गेट पर पहुंचे और सहायक इंजीनियर नियुक्ति के लंबित परीक्षाफल को जल्द प्रकाशित करवाने के लिए धरने पर बैठे परीक्षार्थियों का हाल जाना.

Next Article

Exit mobile version