पटना : फोटो में गड़बड़ी है, तो भी दे सकते हैं एसटीइटी, परीक्षा बाद होगा सुधार
पटना : 28 जनवरी को होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. इसमें वैसे परीक्षार्थी, जिनके प्रवेशपत्र में फोटो की त्रुटि रह गयी है, उन्हें भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी गयी है. समिति ने छात्र हित में कहा […]
पटना : 28 जनवरी को होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. इसमें वैसे परीक्षार्थी, जिनके प्रवेशपत्र में फोटो की त्रुटि रह गयी है, उन्हें भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी गयी है.
समिति ने छात्र हित में कहा है कि जिन स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो, तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आएं. इसके साथ संबंधित साक्ष्य की राजपत्रित पदाधिकारी द्वारा सत्यापित प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान, केंद्राधीक्षक के पास जमा करेंगे. मूल पहचानपत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा.
समिति ने जारी पत्र में कहा है कि केंद्राधीक्षक चेहरे का मिलान कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे. इसके बाद ही छात्र को ओएमआर शीट व डाटारहित उत्तरपुस्तिका उपलब्ध करायेंगे. परीक्षा शुरू होने के समय से एक घंटा पहले परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा भवन में घड़ी, जूता-मोजा पहना कर नहीं आना होगा.
परीक्षा के बाद एडमिट कार्ड में सुधार : इसके साथ ही समिति ने कहा है कि एसटीइटी के एडमिट कार्ड में फोटो से संबंधित किसी प्रकार का सुधार परीक्षा बाद होगा. इसके लिए अभ्यर्थी को परीक्षा के बाद समिति के समक्ष अपने कागजातों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि अन्य कागजात साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करना होगा. इसके बाद समिति प्रवेशपत्र में फोटो की त्रुटि के सुधार के संबंध में विचार करेगी.