पटना : तीन निगमकर्मी हुए निलंबित चलेगी विभागीय कार्यवाही
पटना : पटना नगर निगम में नगर आयुक्त ने स्थापना शाखा के दो कर्मी अनिल कुमार सिन्हा और इमरान, जबकि लेखा शाखा के प्रभारी सहायक विकास कुमार (अनुसेवक) को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. उन पर विभागीय कार्यवाही चलाने के लिए अपर नगर आयुक्त (स्थापना) को अलग से कहा है. नगर आयुक्त […]
पटना : पटना नगर निगम में नगर आयुक्त ने स्थापना शाखा के दो कर्मी अनिल कुमार सिन्हा और इमरान, जबकि लेखा शाखा के प्रभारी सहायक विकास कुमार (अनुसेवक) को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. उन पर विभागीय कार्यवाही चलाने के लिए अपर नगर आयुक्त (स्थापना) को अलग से कहा है. नगर आयुक्त ने चालक अनिल कुमार यादव के बीमार रहने की स्थिति में दिये गये आवेदन को स्थापना मुख्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा व प्रभारी सहायक इमरान द्वारा उनके समक्ष नहीं रखने के आरोप में निलंबित किया है. समय पर आवेदन प्रस्तुत नहीं करने से छुट्टी स्वीकृत नहीं होने पर चालक को वेतन भुगतान नहीं हुआ.
आवेदन को नहीं किया था प्रस्तुत
दोनों निलंबित कर्मियों का मुख्यालय कंकड़बाग अंचल में किया गया है. वहीं, गोपनीय कोषांग के निजी सहायक विलास मांझी का सप्तम वेतनमान भुगतान से संबंधित संचिका तीन माह से लंबित है. इस संबंध में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में मामला चल रहा है. विलास मांझी को वेतन भुगतान किये जाने के संबंध में आयोग को आश्वासन दिया गया था. लेखा शाखा के प्रभारी सहायक की लापरवाही से मांझी को वेतन भुगतान नहीं हुआ. इसे लेकर नगर आयुक्त ने विकास कुमार का निलंबन करते हुए उसका मुख्यालय पटना सिटी अंचल कर दिया.
तीन कर्मियों का पदस्थापन : नगर आयुक्त ने
स्थापना मुख्यालय में तीन कर्मियों का पदस्थापन किया है. बांकीपुर अंचल के प्रशाखा पदाधिकारी मिनहाजुल हक को स्थापना शाखा मुख्यालय का प्रशाखा पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल के प्रभारी सहायक विमल कुमार सिन्हा को स्थापना शाखा व शत्रुघ्न कुमार (सफाई पर्यवेक्षक) प्रभारी सहायक स्थापना शाखा मुख्यालय को सफाई शाखा मुख्यालय में तैनात किया है.