पटना : परिवार कल्याण ऑपरेशन में पांच हजार पुरुषों की भागीदारी
पटना : राज्य में बन रही नयी जनसंख्या नीति में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा. परिवार कल्याण कार्यक्रम के आंकड़ों में पुरुषों की भागीदारी करीब डेढ़ प्रतिशत है. जनसंख्या नियंत्रण का 98.5 प्रतिशत बोझ महिलाएं ही उठा रही हैं. राज्य में प्रति वर्ष औसतन चार लाख परिवार कल्याण के तहत ऑपरेशन किये […]
पटना : राज्य में बन रही नयी जनसंख्या नीति में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा. परिवार कल्याण कार्यक्रम के आंकड़ों में पुरुषों की भागीदारी करीब डेढ़ प्रतिशत है. जनसंख्या नियंत्रण का 98.5 प्रतिशत बोझ महिलाएं ही उठा रही हैं. राज्य में प्रति वर्ष औसतन चार लाख परिवार कल्याण के तहत ऑपरेशन किये जाते हैं. इसमें सिर्फ पांच हजार पुरुष ही नसबंदी कराते हैं. परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया दिसंबर में हुआ था.