पटना : विदेशी पिस्टल व शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
पटना : जक्कनपुर थाने की पुलिस ने अवैध हथियार व शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 15 बोतल शराब व विदेशी पिस्टल (मेड इन यूएसए लिखा) बरामद की है. आरोपित का नाम विक्की उर्फ गोलू (19) है, जो पोस्टल पार्क का रहने […]
पटना : जक्कनपुर थाने की पुलिस ने अवैध हथियार व शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 15 बोतल शराब व विदेशी पिस्टल (मेड इन यूएसए लिखा) बरामद की है. आरोपित का नाम विक्की उर्फ गोलू (19) है, जो पोस्टल पार्क का रहने वाला है. दूसरा आरोपित रात का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. विक्की ने बताया कि अपने बड़े भाई रवि उर्फ कारू के साथ पूरवारी टोला विग्रहपुर स्थित बेनीलाल यादव के मकान के पास एक व्यक्ति को शराब व पिस्टल देने जा रहा था. जांच में पता चला कि विक्की शराब तस्करी के मामले में 2018 में जेल जा चुका है.
एक साल बाद रिहा होते ही वह फिर से शराब के साथ-साथ हथियार तस्करी भी करने लगा. बड़े भाई रवि की मदद से बिहार के अलावा झारखंड व उत्तर प्रदेश में ऑर्डर पर अवैध हथियार लेकर बेचने जाता था. हथियार कौन खरीदता है और कहां से आता है, पुलिस इस जांच में जुट गयी है. थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब व अवैध विदेशी पिस्टल बरामद की है. बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश से लायी गयी है.