पटना : 27 जनवरी से आशियाना मोड़ पर बनने लगेगी सड़क
पटना : पटना शहर के कई इलाकों में शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अब यह अभियान गणतंत्र दिवस के बाद 27 जनवरी से चलेगा. इसके साथ ही आशियाना मोड़ पर मलबा हटाने की प्रक्रिया चल रही है. यहां भी 27 जनवरी से सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. साथ ही […]
पटना : पटना शहर के कई इलाकों में शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अब यह अभियान गणतंत्र दिवस के बाद 27 जनवरी से चलेगा. इसके साथ ही आशियाना मोड़ पर मलबा हटाने की प्रक्रिया चल रही है.
यहां भी 27 जनवरी से सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. साथ ही दीघा में पोस्ट ऑफिस रोड में भी वेंडिंग जोन व सड़क बनाने के लिए पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने नगर निगम को आदेश दे दिया है. दीघा सब्जी मंडी को पोस्ट ऑफिस रोड में जल्द शिफ्ट किया जायेगा. आयुक्त ने बताया कि अभियान फिर से 27 जनवरी से चलाया जायेगा. इसके साथ ही आशियाना मोड़ पर मलबा हटाने के बाद सड़क निर्माण कराया जायेगा.
तीनों अंचलों में चला अभियान : जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम द्वारा नूतन राजधानी अंचल, बांकीपुर अंचल व पाटलिपुत्र अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
नूतन राजधानी अंचल में भिखारी ठाकुर पुल से मीठापुर तक दोनों ओर अतिक्रमण को हटाया गया और दर्जनों झोंपड़ीनुमा दुकान को ध्वस्त कर दिया गया. इसके साथ ही तीन ठेले को जब्त करते हुए 16 हजार 500 रुपये जुर्माना की वसूली की गयी. पाटलिपुत्र अंचल में राजीव नगर नाला से लेकर आशियाना मोड़ तक बनी चार झोंपड़ियों को तोड़ा गया. अवैध रूप से बनायी गयी स्लोपिंग को भी हटा दिया गया. अतिक्रमणकारियों से 13 हजार 500 रुपये जुर्माना स्वरूप वसूली की गयी. इसी प्रकार बांकीपुर अंचल में सिविल कोर्ट व बीएन कॉलेज के आसपास अतिक्रमण अभियान चलाया गया.
निगरानी की जिम्मेदारी स्थानीय थाने को : जिन इलाकों से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, वहां फिर से अतिक्रमण न हो, इसके लिए स्थानीय थाना पुलिस को निगरानी के लिए जिम्मेदारी दी गयी है.
दीघा-आशियाना रोड में रामनगरी चौराहा पर जहां गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया था, वहां शुक्रवार को फिर से ठेला पर फल बेचना शुरू हो गया था. इसके साथ ही कई अन्य लोग भी ठेला पर अपना सामान बेच रहे थे. विदित हो कि रामनगरी चौराहा से कल कई ठेला को जब्त किया गया था और कई दुकानदारों पर जुर्माना भी किया गया था.