पटना : हीटर से लगी आग, पटना की डॉक्टर की बरेली में मौत
पटना : पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के सहजानंद पथ में मकान नंबर- 5-ए/27 की रहने वाली डॉक्टर सुकीर्ति शर्मा (21 वर्ष) की यूपी के बरेली में मौत हो गयी. वह यूपी के बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में वह इंटर्नशिप कर रही थी. वह कॉलेज के पीजी हॉस्टल के कमरा नंबर-320 में रह रहती […]
पटना : पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के सहजानंद पथ में मकान नंबर- 5-ए/27 की रहने वाली डॉक्टर सुकीर्ति शर्मा (21 वर्ष) की यूपी के बरेली में मौत हो गयी. वह यूपी के बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में वह इंटर्नशिप कर रही थी. वह कॉलेज के पीजी हॉस्टल के कमरा नंबर-320 में रह रहती थी. बताया जा रहा है कि रूम में हीटर लगा हुआ था.
रात में कंबल के हीटर पर गिरने से आग लग गयी. पूरा कमरा जल कर राख हो गया. दरवाजे खिड़की भी जल गये. गुरुवार सुबह तीन बजे जब कमरे से धुआं निकलने लगा, तो वहां हड़कंप मच गया. इसकी सूचना काॅलेज प्रबंधन को दी गयी. फायर ब्रिगेड पहुंचा था. पर जब तक आग बुझायी जाती, छात्रा की जलकर मौत चुकी थी. घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा के परिवार वालों को सूचना दी. वह हॉस्टल में सिंगल बेड रूम में रहती थीं.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, बरेली रवाना
पटना के रहने वाले सूरज शर्मा की
पुत्री सुकीर्ति शर्मा ने एमबीबीएस पूरा कर लिया था. वह डॉक्टर बन गयी थी. लेकिन माता-पिता के सपने को पूरा करने के बाद दुखद घटना की शिकार हुई. इसकी जानकारी शुक्रवार की
सुबह पटना में उसके परिवार वालों को मिली. इसके बाद तो यहां पर कोहराम मच गया. सुबह-सुबह घर में जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. चीख-पुकार मच गयी. सभी लोग बरेली के लिए रवाना हो गये