अब बूथ लूट, जिन्न व लालटेन का लद चुका है जमाना, इसलिए बढ़ गयी है राजद की बेचैनी : सुशील मोदी
पटना:बिहारकेउपमुख्यमंत्रीसुशील मोदीनेट्वीटकर राजद पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपनेट्वीट में लिखाहैकि जब बैलेट पेपर से चुनाव होते थे, तब लालू प्रसाद ने जिन लोगों को पढ़ना-लिखना और रोजगार देने वाला स्किल सीखना छोड़कर केवल लाठी में तेल पिलाने का रास्ता दिखाया था, वे ही हर चुनाव में बूथ लूटते थे. दूसरे दलों […]
पटना:बिहारकेउपमुख्यमंत्रीसुशील मोदीनेट्वीटकर राजद पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपनेट्वीट में लिखाहैकि जब बैलेट पेपर से चुनाव होते थे, तब लालू प्रसाद ने जिन लोगों को पढ़ना-लिखना और रोजगार देने वाला स्किल सीखना छोड़कर केवल लाठी में तेल पिलाने का रास्ता दिखाया था, वे ही हर चुनाव में बूथ लूटते थे. दूसरे दलों के समर्थकों को वोट डालने नहीं दिया जाता था और वे इस तरह हासिल चुनावी जीत को "लालू का जिन्न" बताते थे. सुशील मोदी ने आगे कहा कि जब से ईवीएम से मतदान की व्यवस्था हुई, तब से जिन्न निकलना बंद हुआ, इसलिए राजद ईवीएम का विरोध करता है और हारने पर चुनाव आयोग की पारदर्शी प्रक्रिया पर सवाल उठाता है. अब बूथ लूट, जिन्न और लालटेन का जमाना लद चुका है, इसलिए उनकी बेचैनी बढ़ गयी है.
उपमुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि जिन्होंने 29 साल की उम्र में करोड़ों रुपये की 54 बेनामी संपत्तियां बिना किसी रोजगार-नौकरी के हासिल कर लीं, पहली बार विधायक बनने पर बिना किसी अनुभव के उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार कर लिया और पद से हटने पर भी 46 एसी वाले सरकारी बंगले में जमे रहने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक मुकदमा लड़ा, वे किस मुंह से पार्टी के नेताओं को त्याग का उपदेश दे रहे है? उन्हें कौन बताये कि उपदेश देने से पहले स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करना पड़ता है.