2019 से चौसा में बिजली उत्पादन

पटना. बक्सर के चौसा में प्रस्तावित 1320 मेगावाट क्षमता के थर्मल पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण इस साल के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. 2018-19 तक इस सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी प्लांट से बिजली उत्पादन शुरू हो जायेगा. चौसा थर्मल पावर प्लांट बनानेवाली कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आरपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 8:06 AM

पटना. बक्सर के चौसा में प्रस्तावित 1320 मेगावाट क्षमता के थर्मल पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण इस साल के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. 2018-19 तक इस सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी प्लांट से बिजली उत्पादन शुरू हो जायेगा.

चौसा थर्मल पावर प्लांट बनानेवाली कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 17 जनवरी, 2013 को इस पावर प्लांट के निर्माण के लिए एमओयू पर दस्तखत हुए थे. यहां 660 मेगावाट बिजली उत्पादन करनेवाली दो यूनिटें बनेंगी.

इसके लिए 1048 एकड़ जमीन की जरूरत है, जो मिल चुकी है, लेकिन अभी अधिग्रहण नहीं हो पाया है. इसमें करीब 500 एकड़ जमीन के लिए 80 फीसदी भुगतान भी किया जा चुका है. लेकिन, नये जमीन अधिग्रहण कानून के मुताबिक फिर से जमीन का मूल्यांकन करना पड़ रहा है. यह काम चल रहा है. पूरी उम्मीद है कि जमीन की कीमत के दोबारा मूल्यांकन और भुगतान के बाद इस साल के अंत तक बिहार सरकार परियोजना के लिए जमीन उपलब्ध करा देगी.

Next Article

Exit mobile version