तेजस्वी के लिए अच्छी बातें करना आसान पालन मुश्किल: संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शनिवार को कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लिए अच्छी-अच्छी बातें करना तो आसान है, लेकिन उसे पालन करना बहुत ही मुश्किल है. संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी जितनी आसानी से संवैधानिक बातों को कह देते हैं, उतनी ही राजद परिवार ने उस […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शनिवार को कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लिए अच्छी-अच्छी बातें करना तो आसान है, लेकिन उसे पालन करना बहुत ही मुश्किल है. संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी जितनी आसानी से संवैधानिक बातों को कह देते हैं, उतनी ही राजद परिवार ने उस संविधान की धज्जियां उड़ायी हैं. राजद ने चुनाव के समय सिर्फ समाज में फूट डाला, लेकिन इसबार बिहार की आवाम जागरूक है.
बिहार के लोग तेजस्वी यादव के शब्दजाल में नहीं फंसने वाले हैं. संजय सिंह ने कहा कि लालू और राबड़ी देवी के शासनकाल के खौफनाक मंजर को बिहार की जनता आज भी नहीं भूली है. जिस शासनकाल में अपराधियों का ठिकाना सीएम हाउस होता था, उस तरह के हालात को अब बिहार की जनता वापस नहीं चाहती है. संजय सिंह ने तेजस्वी यादव से बिहार की जनता को बख्श देने का निवेदन करते हुए मतदाता दिवस की बधाई दी.