13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांकियाें में दिखेगा विकास : आज गांधी मैदान में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह

पटना : गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान पूरी तरह से तैयार हो गया है. इसके हर कोने को तिरंगा लुक में तैयार किया गया है. मंच, पंडाल के साथ ही स्वास्थ्य शिविर में केसरिया, उजले व हरे रंग का कपड़ा लगा कर तिरंगा लुक दिया गया है. यहां रविवार को सुबह नौ बजे राज्यपाल […]

पटना : गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान पूरी तरह से तैयार हो गया है. इसके हर कोने को तिरंगा लुक में तैयार किया गया है. मंच, पंडाल के साथ ही स्वास्थ्य शिविर में केसरिया, उजले व हरे रंग का कपड़ा लगा कर तिरंगा लुक दिया गया है. यहां रविवार को सुबह नौ बजे राज्यपाल झंडोत्तोलन करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व अन्य वीवीआइपी वहां मौजूद रहेंगे.

इसके बाद कई विभागों की झांकियां निकाली जायेंगी और परेड होगा. गांधी मैदान और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इन इलाकों की निगरानी 43 सीसीटीवी कैमरों से की जायेगी. 32 कैमरे गांधी मैदान के अंदर हैं और 11 कैमरे सड़कों पर लगाये गये हैं. इन कैमरों को डायल 100 से जोड़ा गया है.
आयुक्त व जिलाधिकारी ने व्यवस्था का लिया जायजा : गांधी मैदान में हो रही व्यवस्था का शनिवार को पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल व जिलाधिकारी कुमार रवि ने जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. राज्यपाल, सीएम, डिप्टी सीएम, मुख्य न्यायाधीश आदि वीवीआइपी के बैठने की व्यवस्था कर दी गयी है. गांधी मैदान के चार गेटों के समीप स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था हो गयी है.
इनमें कल सुबह से ही चिकित्सा कर्मी तैनात रहेंगे. आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. वीवीआइपी से लेकर आम लोगों के प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट निर्धारित किये गये हैं.
जांच के बाद ही अंदर प्रवेश करने की इजाजत दी जायेगी. आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे गांधी मैदान के अंदर किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ नहीं लेकर आएं. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि गांधी मैदान में आयोजित समारोह में आने वाले आम लोगों के लिए विशेष ध्यान रखा गया है.
गांधी मैदान के चारों ओर जवानों की तैनाती : सुरक्षा को लेकर गांधी मैदान के चारों ओर मजिस्ट्रेट व जवानों की तैनाती कर दी गयी है. साथ ही गांधी मैदान के आसपास भवनों के ऊपर भी सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है. गांधी मैदान को शाम छह बजे पूरी तरह सील कर दिया गया और इसे रविवार को सुबह छह बजे खोला जायेगा. तमाम अधिकारियों व जवानों को छह बजे तक अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर उपस्थित होने काे कहा गया है.
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दीं शुभकामनाएं
राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस पर राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन किया और कहा कि उनकी कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता है. उनकी कुर्बानी का ही परिणाम है कि हम सब आजाद हैं. हम सबको अपनी आजादी, एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने का आज संकल्प लेना है.
राज्य में आपसी भाईचारा, सद्भाव एवं शांति बनाए रखना है.
होटल, लॉज की ली गयी तलाशी
पटना. गणतंत्र दिवस पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
एहतियात के तौर पर राजधानी के सभी होटल, लॉज की तलाशी
ली गयी है. इंट्री रजिस्टर चेक किये गये हैं. होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. होटल एवं लॉज मालिकों को निर्देश दिया गया है कि होटल में किसी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति को न ठहराएं. संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें. इसके अलावा सभी थानेदारों को भी सख्ती से गश्ती करने व मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें