8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं का पीपीयू के मुख्य द्वार पर धरना जारी

पटना : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले बीएड छात्र-छात्राओं का धरना लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा. कड़ाके की ठंड में भी रात में छात्र-छात्राएं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर बैठे रहे, लेकिन कोई वार्ता को नहीं पहुंचा. लिखित सूचना के बावजूद छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय परिसर के अंदर नहीं जाने देने […]

पटना : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले बीएड छात्र-छात्राओं का धरना लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा. कड़ाके की ठंड में भी रात में छात्र-छात्राएं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर बैठे रहे, लेकिन कोई वार्ता को नहीं पहुंचा. लिखित सूचना के बावजूद छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय परिसर के अंदर नहीं जाने देने से वे गेट पर ही बैठे रहे.

वहीं शनिवार को भी विश्वविद्यालय का कामकाज पूरी तरह से ठप रहा. इस मौके पर एआइएसएफ के जिला सचिव जन्मेजय कुमार ने कहा कि कड़ाके की ठंड में स्टूडेंट खुले आसमान के नीचे बैठने को विवश हैं. कुलपति संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को पार कर गये हैं. छात्र हित में यदि विश्वविद्यालय शीघ्र निर्णय लेगा, तो उग्र आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहे.
टॉयलेट के इस्तेमाल पर भी लगा दी रोक : छात्रा स्वीटी कुमारी ने कहा कि पूरी स्थिति से मानवाधिकार आयोग एवं महिला आयोग को अवगत कराया जायेगा. छात्राओं को टॉयलेट इस्तेमाल करने से रोक दिया गया है.
इतनी ठंड में भी विश्वविद्यालय परिसर में नहीं जाने दिया गया. छात्र पवन कुमार ने कहा कि राजभवन के निर्देश एवं कुलपति के आश्वासन के बावजूद अभी तक परीक्षा नहीं हो पायी है. अभी तक आश्वासन पर ही हमलोग रुके हुए थे, लेकिन अब आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी. अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी रहेगा. धरना में रोशन गुप्ता, धीरज भगत, रश्मि, अभय, पूजा, सुरेंद्र, प्रिया, अभय, अंजली सहित दर्जनों स्टूडेंट मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें