बिहार बोर्ड : कल से सात नयी योजनाएं होंगी शुरू

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की सात नयी योजनाओं का केंद्रीयकृत उद्घाटन 27 जनवरी को अधिवेशन भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. समिति की जिन योजनाओं का उद्घाटन होगा, उनमें बिहार के सभी नौ प्रमंडलीय मुख्यालयों में परीक्षा भवनों के साथ-साथ क्षेत्रीय कार्यालयों का उद्घाटन होगा. समिति मुख्यालय परिसर में अवस्थित बिहार विद्यालय परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2020 8:21 AM

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की सात नयी योजनाओं का केंद्रीयकृत उद्घाटन 27 जनवरी को अधिवेशन भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. समिति की जिन योजनाओं का उद्घाटन होगा, उनमें बिहार के सभी नौ प्रमंडलीय मुख्यालयों में परीक्षा भवनों के साथ-साथ क्षेत्रीय कार्यालयों का उद्घाटन होगा.

समिति मुख्यालय परिसर में अवस्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के प्रशासनिक भवन का भी उद्घाटन होगा. समिति के सभी प्रकार के कार्यों को पूर्णत: कंप्यूटरीकृत करने के लिए निर्मित बीएसइबी इआरपी (इंटरप्राइजेज रिसोर्स प्लानिंग) सिस्टम का शुभारंभ होगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नवनिर्मित डाटा सेंटर का उद्घाटन होगा. राज्य के मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों तथा शिक्षकों के लिए बनाये गये ‘बीएसइबी मोबाइल एप’ लांच होगा. राज्य के सभी जिलों के विद्यार्थियों के लिए ‘बीएसइबी क्विज’ और ‘बीएसइबी ओलिंपियाड’ कंपीटीशन का शुभारंभ होगा.
शैक्षणिक संस्थाओं को मिलेगी बेहतर सुविधा : अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा समिति के कार्यों के सुदृढ़ीकरण, सरलीकरण तथा विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शैक्षणिक संस्थाओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिन महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन व शुभारंभ किया जायेगा, उससे राज्य के लाखों विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं शैक्षणिक संस्थाओं को कई प्रकार की नयी सुविधाएं मिलेंगी.
पांच हजार क्षमता वाले परीक्षा सेंटर की भी है सुविधा : बिहार के सभी नौ प्रमंडलीय मुख्यालयों में परीक्षा भवनों सह क्षेत्रीय कार्यालयों में विशेष सुविधा है. एग्जामिनेशन सेंटर में एक साथ लगभग चार से पांच हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे.
अब एक ही भवन में अध्यक्ष, सचिव व गोपनीय कार्यालय : प्रशासनिक भवन का निर्माण समिति के विभिन्न प्रभागों के सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्गठन किये जाने के आलोेक में किया गया है. इस प्रशासनिक भवन में समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के कार्यालय होंगे.
देश का पहला बोर्ड, जिसके पास होगा अपना डाटा : समिति को कंप्यूटरीकृत करने के लिए निर्मित बीएसइबी इआरपी सिस्टम का शुभारंभ होगा. देश का पहला परीक्षा बोर्ड बन गया है, जिसके पास अपना डाटा सेंटर है.
एप से सभी जानकारियां जुटा सकते हैं परीक्षार्थी : मैट्रिक एवं इंटर परीक्षार्थियों तथा शिक्षकों की सुविधा के लिए ‘बीएसइबी मोबाइल एप’ लांच किया जायेगा. इससे छात्रों व शिक्षकों को परीक्षा से संबंधित जानकारियां मिलेंगी.
31 जनवरी को होगा बीएसइबी क्विज : राज्य के सभी जिले के परीक्षार्थियों के लिए ‘बीएसइबी क्विज’ का शुभारंभ होगा. इसे राज्य के सभी जिलों, सभी प्रमंडलों एवं राज्य स्तर पर विभिन्न तिथियों में किया जायेगा.
29 को होगा बीएसइबी ओलिंपियाड :
बीएसइबी ओलिंपियाड के तीन प्रकार हैं. ओलिंपियाड साइंस, मैथ व अंग्रेजी में आयोजित होगा. इसका सेकेंड राउंड 29 जनवरी को आयोजित होगा.

Next Article

Exit mobile version