कूपन मिला, पर वितरण पंजी नहीं

पटना : वितरण पंजी नहीं मिलने से पटना सदर प्रखंड की बारह पंचायतों में कूपन का वितरण नहीं हो पा रहा है. अनुभाजन क्षेत्र में शामिल इन पंचायतों में भी एक से 15 जून तक राशन कूपन बांटना था. पंचायतों में कूपन बांटने के लिए पंचायत सचिव, विकास मित्र, न्याय सचिव, प्रेरक और किसान सलाहकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

पटना : वितरण पंजी नहीं मिलने से पटना सदर प्रखंड की बारह पंचायतों में कूपन का वितरण नहीं हो पा रहा है. अनुभाजन क्षेत्र में शामिल इन पंचायतों में भी एक से 15 जून तक राशन कूपन बांटना था. पंचायतों में कूपन बांटने के लिए पंचायत सचिव, विकास मित्र, न्याय सचिव, प्रेरक और किसान सलाहकार की पांच सदस्यीय टीम बनायी गयी है.

* रविवार को मिल सकती है पंजी : बीडीओ आरएल निगम ने बताया कि रविवार तक वितरण पंजी उपलब्ध कराने का आश्वासन मिला है. पंजी मिलते ही संबंधित पदाधिकारी को हस्तगत करा मंगलवार से वितरण आरंभ करा दिया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि कूपन वितरण में गड़बड़ी की कोई भी शिकायत संबंधित पंचायत के नोडल पदाधिकारी से की जा सकती है. वहां भी परेशानी हो, तो बीडीओ के नंबर 9431818000 पर भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version