कोरोना वायरस की आशंका के मद्देनजर छपरा की छात्रा पीएमसीएच में भर्ती, हाल ही में चीन से लौटी है छात्रा
पटना : सारण जिले की एक लड़की में कोरोना वायरस पाये जाने की आशंका के मद्देनजर राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि छात्रा चीन में पढ़ाई कर रही थी. वह हाल ही में चीन से बिहार अपने घर लौटी है. वहीं, पीएमसीएच पहुंचने पर छात्रा ने सवाल उठाते […]
पटना : सारण जिले की एक लड़की में कोरोना वायरस पाये जाने की आशंका के मद्देनजर राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि छात्रा चीन में पढ़ाई कर रही थी. वह हाल ही में चीन से बिहार अपने घर लौटी है. वहीं, पीएमसीएच पहुंचने पर छात्रा ने सवाल उठाते हुए कहा है कि, ‘मुझे कुछ नहीं हुआ है, मुझे हवाई अड्डा के अधिकारियों ने रिहा कर दिया है. मेरे शरीर का तापमान लगभग 98 फॉरेनहाइट है. मुझे खांसी नहीं है. क्या बिहार में यह व्यवस्था है?’
Ekta Kumari brought to Patna Medical College&Hospital after she showed symptoms similar to #Coronavirus. She says, "Nothing has happened to me, I was released by the airport authorities. My body temperature is around 98 F, I don't have cough. Is this the arrangement in #Bihar?". pic.twitter.com/jREQa0YrM7
— ANI (@ANI) January 27, 2020
जानकारी के मुताबिक, सारण जिला मुख्यालय छपरा के नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी सुशील कुमार की पुत्री एकता को छपरा सदर अस्पताल में रविवार की देर रात भर्ती कराया गया. एकता के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के मद्देनजर राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच रेफर किया गया. पटना पहुंचने पर छात्रा को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
इस संबंध में सारण के सिविल सर्जन मधेश्वर झा के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी 22 वर्षीय छात्रा चीन में मेडिकल की पढ़ाई करती है. वह 22 जनवरी को चीन से आयी थी. यहां आने के बाद उसकी तबीयत खराब होने पर उसे दो दिन पहले ही छपरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. छात्रा के चीन में कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका के मद्देनजर पीएमसीएच रेफर किया गया है.
मालूम हो कि छपरा के नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी सुशील कुमार की पुत्री एकता चीन के तेनजिंग प्रांत में रिसर्च की पढ़ाई करती है. वह वहां से विमान से कोलकाता पहुंची थी. इसके बाद वह छपरा स्थित अपने घर पहुंची. अपने घर पहुंचने के बाद तबीयत खराब होने पर उसे छपरा सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. छपरा में कोरोना वायरस से संबंधित जांच की व्यवस्था नहीं होने पर उसे पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.वहीं, पीएमसीएच के अधीक्षक ने बताया है कि हाल ही में चीन से लौटी छपरा की एक लड़की में कोरोना वायरस के समान लक्षण दिखने के बाद उसे छपरा के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था. अब उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
Superintendent, Patna Medical College&Hospital (PMCH): A girl from Chapra, who recently returned from China, was admitted to ICU at a hospital in Chapra after she showed symptoms similar to that of #Coronavirus. Now she is on the way to Patna, she'll be admitted at PMCH. #Bihar
— ANI (@ANI) January 27, 2020
इधर, कोरोना विषाणु को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बिहार के सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने और स्थिति पर नजर रखने को कहा है. अधिकारियों को बौद्ध सर्किट पर निगरानी तेज करने को कहा गया है, जहां चीन और पड़ोसी देशों से पयर्टक आते हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की थी. साथ ही केंद्र के निर्देशानुसार संक्रमण की रोकथाम के लिए कदम उठाने को कहा है. संजय कुमार के मुताबिक सभी जिला स्वास्थ्य संस्थानों को इस संबंध में केंद्र के दिशा-निर्देशों से अवगत करा दिया गया है.