शरजील की मां ने वीडियो जारी कर अपील की, कहा- मेरा बेटा निर्दोष, मुझे देश के कोर्ट और संविधान पर यकीन

पटना : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच बिहार के जहानाबाद निवासी जेएनयू के छात्र नेता शरजील इमाम विवादित वीडियो सामने आने के बाद की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज हो गयी हैं. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, शरजील इमाम की अंतिम लोकेशन पटना में मिली है. क्राइम ब्रांच की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2020 12:10 PM

पटना : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच बिहार के जहानाबाद निवासी जेएनयू के छात्र नेता शरजील इमाम विवादित वीडियो सामने आने के बाद की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज हो गयी हैं. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, शरजील इमाम की अंतिम लोकेशन पटना में मिली है. क्राइम ब्रांच की टीम पटना और जहानाबाद में शरजील की तलाश में छापेमारी की कोशिश कर रही है. वहीं, उनकी मां अफशां रहीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बेटे को निर्दोष बताया है.

मां ने बेटे शरजील को बताया निर्दोष, कहा…

शरजील इमाम की अम्मी अफशां रहीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. इस वीडियो में लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि ‘मैं शरजील की मां हूं. उसके वालिद का इंतकाल कुछ साल पहले कैंसर से हो गया था. तब से मैं बच्चों से परवरिश कर रही हूं. जिस वीडियो को लेकर देशद्रोह जैसे संगीन इल्जाम लगाये जा रहे हैं. वे बेबुनियाद हैं. मेरा बेटा एक सच्चा देशभक्त है. वह देश तोड़ने की बात कभी नहीं करता है. उसने आसाम को देश से तोड़ने की बात कहीं नहीं की है. उसका मकसद सिर्फ चक्का जाम करने का था, जिससे सरकार पर दबाव पड़े और एनआरसी और सीएए जैसे मुद्दों पर विचार कर सके. यह पॉलीटिकल पार्टी द्वारा मेरे बेटे को बदनाम करने की साजिश है. क्योंकि, दिल्ली में इलेक्शन करीब है.’ साथ ही उन्होंने अपील की है कि ‘मेरे बेटे पर जो संगीन आरोप लगाये गये हैं, उसे सच नहीं माने. वह एक सच्चा देशभक्त है. मुझे देश के कोर्ट और संविधान पर यकीन है कि वो निर्दोष साबित करेगा.’

Next Article

Exit mobile version