पटना : पटना सहित आस-पास के स्टेशनों पर दोपहर से शाम तक कई ट्रेनें खड़ी रहीं. इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. गरमी के कारण यात्री कभी ट्रेन के अंदर, तो कभी ट्रेन के बाहर आते-जाते रहे. दरअसल, हुआ यह कि पटना सिटी व बंका घाट के बीच शनिवार को ट्रैक पर कुछ काम चल रहा था. इस कारण दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 4:55 बजे तक ट्रैक को ब्लॉक किया गया. इस कारण पटना-इस्लामपुर ट्रेन एक नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही. इस कारण कई यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा कर दिया.
* दो घंटे खड़ी रही पटना-इस्लामपुर
पटना इस्लामपुर ट्रेन दोपहर करीब दो बजे पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आकर खड़ी हुई. ट्रेन में यात्रियों की भीड़ थी. करीब शाम 4:15 बजे तक ट्रेन खड़ी रही. बोगी में बैठे-बैठे यात्री ऊब चुके थे.
हालांकि इस ट्रेन का पटना से खुलने का समय 12:30 बजे था. पटना जंकशन के स्टेशन प्रबंधक कक्ष में घुस कर यात्रियों ने हंगामा किया. यात्रियों की शिकायत थी कि वह काफी देर से प्लेटफॉर्म पर बैठे हैं. और पटना-मथुरा ट्रेन के बारे में कोई सूचना नहीं दी जा रही है. ट्रेन की जानकारी लेने के लिए कुछ यात्री स्टेशन प्रबंधक कक्ष में गये. उस वक्त वहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं थे. यह देख कर यात्री और भड़क गये और गाली-गलौज करते हुए बाहर निकल गये.
* इन ट्रेनों के रुकने पर हंगामा
* पटना-इस्लामपुर कटिहार-इंटरसिटी पाटली अपर इंडिया हिमगिरी एक्सप्रेस
– ये ट्रेनें आयीं लेट
* दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा 16 घंटे नयी दिल्ली-कामाख्या स्पेशल 5 घंटे दिल्ली-गुवाहाटी ब्रह्मपुत्र मेल 3 घंटे
* संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 50 मिनट लेट से खुली जनसाधारण एक्सप्रेस 30 मिनट लेट से खुली