पटना : कार्यक्रम स्थल रद्द करना गलत: उपेंद्र कुशवाहा
पटना : रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि सरकारी संपत्ति किसी की बपौती नहीं है. हमें भी कार्यक्रम करने की जगह देनी चाहिए. उन्होंने बताया कि मिलर स्कूल मैदान में जगदेव बाबू की जयंती मनाने के लिए बीते 17 दिसंबर को आवेदन दिया था, लेकिन 25 जनवरी को उनके […]
पटना : रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि सरकारी संपत्ति किसी की बपौती नहीं है. हमें भी कार्यक्रम करने की जगह देनी चाहिए. उन्होंने बताया कि मिलर स्कूल मैदान में जगदेव बाबू की जयंती मनाने के लिए बीते 17 दिसंबर को आवेदन दिया था, लेकिन 25 जनवरी को उनके आवेदनपत्र को रद्द कर दिया गया. हम लोगों का कार्यक्रम बड़ा है. ऐसे में अब अंतिम समय में हम लोग कहां कार्यक्रम करेंगे? दो फरवरी को ही जयंती समारोह मनाया जाना है.
उन्होंने कहा कि जदयू की तरफ से रवींद्र भवन में जयंती समारोह मनाया जा रहा है. उनका कार्यक्रम छोटा है, जबकि रालोसपा की ओर से बड़ा कार्यक्रम किया जाना है. उन्होंने नीतीश कुमार से कार्यक्रम की अनुमति देने की मांग की. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 29 जनवरी को एनआरसी व सीएए कानून के खिलाफ बामसेफ और दूसरे जनसंगठनों के भारत बंद का पुरजोर समर्थन करेंगे. यह उनका अधिकार है. कार्यक्रम में फजल इमाम मल्लिक,भूदेव चौधरी, इ अभिषेक झा,भोला शर्मा, मधु मंजरी, अनिल यादव आदि मौजूद थे.