पटना : जाति-धर्म से बड़ा मुद्दा है विकास और बेरोजगारी : तेजस्वी यादव
पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बयान जारी कर कहा है कि जाति-धर्म से बड़ा मुद्दा विकास और बेरोजगारी है. ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि शिक्षा-स्वास्थ्य की व्यवस्था बदहाल है. राजद के औपचारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर का शीर्षक के जरिये बिहार सरकार पर प्रहार किया है. वहीं, […]
पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बयान जारी कर कहा है कि जाति-धर्म से बड़ा मुद्दा विकास और बेरोजगारी है. ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि शिक्षा-स्वास्थ्य की व्यवस्था बदहाल है. राजद के औपचारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर का शीर्षक के जरिये बिहार सरकार पर प्रहार किया है.
वहीं, हाजीपुर में राजद नेता तेजस्वी यादव की सभा मंगलवार को होगी. इधर, राजद प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव उपेंद्र चंद्रवंशी एवं प्रदेश सचिव सरदार रंजीत सिंह ने कहा कि बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है.