श्री सीमेंट जल्द ही बिहार में कर सकता है निवेश, कोलकाता में निवेशकों से श्याम रजक ने की बात
पटना : देश का प्रतिष्ठित श्री सीमेंट बिहार में निवेश कर सकता है. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने सोमवार को श्री सीमेंट के मालिक हरि मोहन बांगुर से मुलाकात की. मंत्री ने उन्हें बिहार में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. बांगुर ने इस न्योते को स्वीकार भी किया. जल्दी ही इस पर विचार करने […]
पटना : देश का प्रतिष्ठित श्री सीमेंट बिहार में निवेश कर सकता है. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने सोमवार को श्री सीमेंट के मालिक हरि मोहन बांगुर से मुलाकात की. मंत्री ने उन्हें बिहार में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. बांगुर ने इस न्योते को स्वीकार भी किया.
जल्दी ही इस पर विचार करने की बात कही है. बिहार में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उद्योग मंत्री श्याम रजक ने सोमवार को कोलकाता में नामी- गिरामी उद्यमियों से वन टू वन मीटिंग की. मंत्री ने सभी को बिहार में निवेश करने का न्योता दिया. उद्योग मंत्री मंगलवार को बिहार फाउंडेशन के गोवा चैप्टर का उद्घाटन करेंगे. बिहार में उद्योगों के विकास और निवेशकों को प्रभावित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे उद्योग मंत्री श्याम रजक तीन दिवसीय विभागीय दौरे के दौरान सोमवार को कोलकाता पहुंचे थे.
वन टू वन मीटिंग के दौरान उद्योग मंत्री रजक ने बिहार में आधारभूत संरचना का विकास, विधि-व्यवस्था, बिजली के उपलब्धता के बारे में निवेशकों को विस्तार से जानकारी दी. कहा कि वे यहां आकर भी इन बातों की परख कर सकते हैं.
उद्योग विभाग एवं बिहार एवं इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री के अलावा उद्योग सचिव नर्मदेश्वर लाल, निवेश आयुक्त आरए श्रीवास्तव, तकनीकी निदेशक रवींद्र प्रसाद उपस्थित रहे.तीन दिवसीय विभागीय दौरे में रजक मंगलवार को गोवा पहुंचेंगे. जहां वे बिहार फाउंडेशन के गोवा चैप्टर का उद्घाटन करेंगे.