Advertisement
स्टूडेंट्स की पसंद बन रहा मेडिकल, इंजीनियरिंग के प्रति रुझान हो रहा कम
अनुराग प्रधान पटना : इंजीनियरिंग के प्रति लगातार स्टूडेंट्स का रुझान कम होता जा रहा है. वहीं, मेडिकल प्रवेश परीक्षा में स्टूडेंट्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी साल जनवरी में आयोजित जेइइ मेन में बी-टेक के लिए नौ लाख 21 हजार 261 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, तीन मई को आयोजित […]
अनुराग प्रधान
पटना : इंजीनियरिंग के प्रति लगातार स्टूडेंट्स का रुझान कम होता जा रहा है. वहीं, मेडिकल प्रवेश परीक्षा में स्टूडेंट्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी साल जनवरी में आयोजित जेइइ मेन में बी-टेक के लिए नौ लाख 21 हजार 261 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, तीन मई को आयोजित होने वाली नीट के लिए 15 लाख, 93 हजार, 452 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. एक्सपर्ट का कहना है कि इंजीनियरिंग के प्रति स्टूडेंट्स में रुझान लगातार कम होता जा रहा है.
इसका सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी भी है. कई बी-टेक डिग्री धारी रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. जेइइ मेन साल में दो बार होने के बाद भी स्टूडेंट्स की संख्या लगभग बराबर रहती है. जेइइ मेन का साल में दो बार आयोजन केवल आइआइटी और एनआइटी में सीटें फुल कराने के लिए होता है. स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा नहीं हो रहा है. वहीं मेडिकल में हर साल स्टूडेंट्स बढ़ रहे हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि देश में नीट की वजह से एक साथ एमबीबीएस व बीडीएस की सीटें हो जाने से भी रुझान बढ़ा है.
नहीं मिलता रोजगार, स्टूडेंट्स बदल लेते हैं राह
23 आइआइटी में 12 हजार से अधिक सीटें, 31 एनआइटी में करीब 19 हजार, 24 ट्रिपलआइटी में चार हजार से अधिक और 24 केंद्रीय तकनीकी संस्थानों में करीब पांच हजार सीटें हैं. आइआइटी में सीटें फुल हो जाने के बाद स्टूडेंट्स एनआइटी में एडमिशन लेते हैं. इंजीनियरों को जब नौकरी नहीं मिलती, तो कई यूपीएससी की तैयारी में जुट जाते हैं, तो कई बैंकिंग सेक्टर या अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं. वहीं, डॉक्टर ऐसा कम करते हैं.
वर्ष नीट अभ्यर्थी जेइइ अभ्यर्थी
2016 8,25,594 12 लाख से अधिक
2017 11,38,890 10,20,000
2018 13,26,725 11,35,084
2019 15,19,375 11,47,125
2020 15,93,452 9,21,261
2016 जेइइ मेन में 12 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 2016 से लगातार लाख-दो लाख स्टूडेंट्स की वृद्धि नीट में दर्ज की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement