पटना : जापानी इन्सेफलाइटिस वाले क्षेत्रों में नलकूपों के पानी की होगी जांच
पटना : पीएचइडी के अधिकारी मार्च से पहले जापानी इन्सेफलाइटिस से प्रभावित 14 जिलों में लगे दो हजार से अधिक नलकूपों की जांच करेंगे. जांच में शामिल 15 टीमों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अधिकारी पानी की शुद्धता की जांच करने के लिए नलकूप का स्थल निरीक्षण करेंगे आैर उसकी पूरी वीडियोग्राफी होगी. जांच […]
पटना : पीएचइडी के अधिकारी मार्च से पहले जापानी इन्सेफलाइटिस से प्रभावित 14 जिलों में लगे दो हजार से अधिक नलकूपों की जांच करेंगे. जांच में शामिल 15 टीमों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अधिकारी पानी की शुद्धता की जांच करने के लिए नलकूप का स्थल निरीक्षण करेंगे आैर उसकी पूरी वीडियोग्राफी होगी. जांच में नलकूप के पानी में गुणवत्ता की शिकायत आयेगी तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जायेगा.साथ ही वहां के अाम लोगों से पुष्ट कराना होगा कि उस नलकूप में काम किया गया है.