पटना :पुरस्कार लेते ही शहीद की मां की आंखों से निकले आंसू

पटना : गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में वीर सैनिकों को बिहार के राज्यपाल ने पुरस्कृत व सम्मानित किया. सशस्त्र सेना के इन वीरों को भारत सरकार ने विभिन्न अलंकरणों से विभूषित किया है. बिहार सरकार ने भी इन तमाम वीरों में गैलेंटरी,अति विशिष्ट व विशिष्ट मेडल पाने वाले को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2020 6:49 AM
पटना : गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में वीर सैनिकों को बिहार के राज्यपाल ने पुरस्कृत व सम्मानित किया. सशस्त्र सेना के इन वीरों को भारत सरकार ने विभिन्न अलंकरणों से विभूषित किया है. बिहार सरकार ने भी इन तमाम वीरों में गैलेंटरी,अति विशिष्ट व विशिष्ट मेडल पाने वाले को एक लाख व 75 हजार नकद व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया.
इनमें एक वीर सैनिक व गनर किशोर कुमार मुन्ना को उनकी बहादुरी, सेवा व बलिदान के लिए मरणोपरांत गैलेंटरी सेना मेडल भारत सरकार द्वारा दिया गया है. मुख्य समारोह में शहीद की मां तुलो देवी को राज्यपाल ने 75 हजार नकद व प्रशंसा पत्र प्रदान किया, लेकिन इस दौरान शहीद की मां की आंखों से आंसू निकल पड़े.
वह अपने आप को खड़ा नहीं रख पायीं और राज्यपाल के सामने ही मंच पर बैठ गयीं. राज्यपाल ने उन्हें उठाया और ढ़ांढस बंधाया. इस दौरान राज्यपाल भी भावविह्वल हो गये. इस दृश्य को देख कर मंच पर मौजूद तमाम लोगों की भी आंखें भर आयीं. गनर किशोर कुमार मुन्ना फरवरी 2018 में जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हो गये थे. शहीद मुन्ना मूल रूप से खगड़िया के बलहा बाजार के ब्रह्मा गांव के रहने वाले थे.

Next Article

Exit mobile version