पटना : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी के पास रविवार की दोपहर करीब 12:30 बजे एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार राम भरत को टक्कर मार दी. हादसा उस समय हुआ, जब वे गणतंत्र दिवस समारोह के बाद अपनी बेटी को कंकड़बाग केंद्रीय विद्यालय से लेकर मलाही पकड़ी स्थित घर जा रहे थे. हादसे में राम भरत व उनकी पुत्री दोनों को चोटें आयी हैं, जिन्हें वहां आसपास मौजूद लोगों ने ग्लैक्सी अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि, दोनों खतरे से बाहर हैं. राम भरत के बयान पर स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एक नेता की स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने रविवार की देर रात स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद कर लिया.
हालांकि आरोपित ड्राइवर मौके से फरार हो गया. संबंधित गाड़ी एक पार्टी के नेता की है, जिसने नगर-निगम में भाड़े पर अपनी गाड़ी लगायी है. गाड़ी चालक निगम के अधिकारियों को उनके आवास पर छोड़ कर वापस आ रही थी, तभी टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद बाइक चालक राम भरत व उनकी बेटी सड़क पर गिर गये और गाड़ी के साथ बाइक करीब 300 मीटर तक घिसटती चली गयी.
मलाही पकड़ी में लगा जाम : हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मलाही पकड़ी इलाके में जाम लगा दिया. करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा. इसके बाद मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने मार्ग परिवर्तित कर वाहनों को निकाला. पुलिस ने वहां से आक्रोशित लोगों को भी हटाया. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि गनीमत थी कि बाइक सवार टक्कर के बाद जमीन पर गिर गया, वरना उसकी मौत निश्चित थी.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस नगर-निगम कार्यालय पहुंची और गाड़ी को जब्त कर लिया. गाड़ी एक महिला के नाम पर खरीदी गयी है. आरोपित ड्राइवर की तलाशी की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. पिता की तुलना में बेटी को बहुत कम चोटें आयी हैं, दोनों का इलाज जारी है.
प्रमोद कुमार, थाना प्रभारी, पत्रकार नगर