शरजील की गिरफ्तारी पर बोले नीतीश, कोई देश के टुकड़े करने की बात नहीं कर सकता
पटना : जेएनयू के छात्र शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस को गलत काम के लिए कानून के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि विरोध अलग विषय है, लेकिन यदि किसी ने कुछ गलत कहा है, तो उसपर कानूनी कार्रवाई बनती है. उन्होंने यह […]
पटना : जेएनयू के छात्र शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस को गलत काम के लिए कानून के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि विरोध अलग विषय है, लेकिन यदि किसी ने कुछ गलत कहा है, तो उसपर कानूनी कार्रवाई बनती है. उन्होंने यह भी कहा कि माहौल को सामान्य किया जाना चाहिए. विरोध-प्रदर्शन अलग बात है, लेकिन कोई देश के टुकड़े करने की बात नहीं कर सकता.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र द्वारा सीएए लागू किया गया है और इसके बारे में किसी भी भ्रांति को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम पहले ही एनआरसी के प्रति अपना विरोध जता चुके हैं और प्रधानमंत्री ने भी इसको लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है. नीतीश कुमार ने कहा कि एनपीआर में माता-पिता के जन्म स्थान का विवरण मांगने वाले स्तंभों के संबंध में जो त्रुटियां हैं, उसे लोकसभा और राज्यसभा में हमारे नेता सरकार से हटाये जाने को कहेंगे.