पटना : एक मार्च को गांधी मैदान में होगा जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन : नीतीश

पार्टी पदाधिकारियों और मास्टर ट्रेनरों की बैठक पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन एक मार्च को गांधी मैदान में होगा. यह सम्मेलन पिछली बार एक मार्च, 2015 को गांधी मैदान में ही हुआ था. इसके साथ ही विधानसभा के स्तर पर ट्रेनर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2020 8:04 AM
पार्टी पदाधिकारियों और मास्टर ट्रेनरों की बैठक
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन एक मार्च को गांधी मैदान में होगा. यह सम्मेलन पिछली बार एक मार्च, 2015 को गांधी मैदान में ही हुआ था. इसके साथ ही विधानसभा के स्तर पर ट्रेनर का कैंप होगा उसके लिए तिथि निर्धारित की जायेगी. वहीं, प्रखंड और जिलाध्यक्षों को भी किये जा रहे कार्यों का फीडबैक लेकर एक दिन बुलाया गया है.
उनसे कहा गया है कि अगर कोई समस्या है तो उसे भी सामने लायें. एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों और मास्टर ट्रेनरों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बैठक में पार्टी के बूथ स्तर की ट्रेनिंग को लेकर मूल रूप से चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी से निकालने की भी मांग उठी. इन दोनों नेताओं द्वारा पार्टी लाइन से अलग हटकर ट्विटर पर बयान दिये जाने से कई नेताओं ने नाराजगी जतायी. वहीं, पार्टी संगठन को मजबूत करने को लेकर भी चर्चा हुई.
जदयू में शामिल होंगे वाल्मीकिनगर के निर्दलीय विधायक : वाल्मीकिनगर के निर्दलीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह जदयू में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के आलाकमान के आदेश का इंतजार है.इस दौरान मुख्य फोकस बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूत करने पर रहा. इसे लेकर पार्टी ने रणनीति तैयार कर ली है.
पीके व पवन वर्मा को पार्टी से निकालने की मांग
22 और 23 फरवरी को राजगीर में हुआ था सम्मेलन
गौरतलब है कि 22 और 23 फरवरी को
जदयू ने राजगीर में राज्य भर से अपने चुने हुए 423 कार्यकर्ताओं को मास्टर ट्रेनरों काे प्रशिक्षण दिया था. ये सभी प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर करीब 72 हजार बूथों पर बेस्ट कैडर तैयार करेंगे. सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में जायेंगे. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों को
लेकर स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. सभी बूथों के प्रबंधन की जानकारी हासिल करने के बाद रणनीति के तहत बूथ अध्यक्ष और सचिव से मुलाकात कर उन्हें प्रशिक्षित करेंगे.
ये रहे मौजूद
इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा में संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह, लोकसभा में संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव व विधान पार्षद संजय गांधी सहित अन्य सांसद, मंत्री, विधायक और विधान पार्षद शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version