शरजील इमाम ने बदल रखा था हुलिया, भाई को उठाया तो मिला ठिकाने का पता फिर…
पटना/जहानाबाद : देशद्रोह के आरोपित शरजील इमाम को जहानाबाद जिले के काको के मलिक टोले से मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे गिरफ्तार कर लिया गया. इसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया. देर शाम को जहानाबाद कोर्ट में उसे पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड […]
पटना/जहानाबाद : देशद्रोह के आरोपित शरजील इमाम को जहानाबाद जिले के काको के मलिक टोले से मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे गिरफ्तार कर लिया गया. इसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया. देर शाम को जहानाबाद कोर्ट में उसे पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली पुलिस की टीम नयी दिल्ली जाने के लिए निकली. लेकिन पटना में फ्लाइट छूट गयी.
इसके कारण उसे रात भर महिला थाने में रखा गया. शरजील इमाम पर नयी दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने एफआइआर संख्या 22/2020 दर्ज कर रखी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस काफी समय से प्रयासरत थी. सूत्र बताते हैं कि सोमवार की रात ही वह पटना से भागकर काको पहुंचा था. वहां दिल्ली पुलिस की टीम ने पहले से ही चारों तरफ अपना जाल फैला रखा था. पुख्ता सूचना के बाद उसके ठिकानों पर छापेमारी की गयी. उसे गिरफ्तार कर काको थाना लाया गया है. शरजील की गिरफ्तारी की जानकारी होते ही जहानाबाद के एसपी मनीष भी काको थाना पहुंचे और इस संबंध में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम के साथ कई गोपनीय बातों पर चर्चा की.
भाई को उठाया तो शरजील के ठिकानों का चला पता : दिल्ली पुलिस की टीम ने मंगलवार की सुबह ही शरजील के भाई मुजम्मिल को भी उठाया था और उससे सख्ती के साथ पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान ही शरजील के ठिकानों का पता चला, जिसके बाद दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने बिना जिले की पुलिस को सूचना दिये छापेमारी शुरू कर दी.
आज सुबह दिल्ली पुलिस शरजील को लेकर होगी रवाना : मंगलवार की देर रात तक महिला थाने में दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम से पूछताछ की. बुधवार की सुबह उसे लेकर दिल्ली पुलिस की टीम दिल्ली के लिए रवाना होगी. जहानाबाद कोर्ट से दो दिनों की ट्रांजिट रिमांड दिया गया है. अब 72 घंटे के अंदर शरजील को दिल्ली कोर्ट में पेश करना होगा.
भाई को उठाया तो मिला ठिकाने का पता
शरजील ने बदल रखा था हुलिया
शरजील ने सिर व दाढ़ी के बाल कटवाकर पुलिस को भ्रमित करने का काफी प्रयास किया. एकंगरसराय की अोर से वह इनोवा से आया. उसके साथ गाड़ी में एक महिला व वकील भी थे. गाड़ी से उतरने के बाद वह गांव में ही एक करीबी के घर शॉल ओढ़े बैठकर बात कर रहा था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया. दिल्ली पुलिस ने उसके संभावित हुलिये की तस्वीर पहले ही बनवा ली थी.
बाद में ट्वीट कर किया दावा मैंने किया सरेंडर : शाम 4:26 बजे शरजील के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सरेंडर करने का दावा किया गया. ट्वीट में लिखा है, ‘‘मैंने 28 जनवरी को तीन बजे दिल्ली पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. मैं जांच में सहयोग करने को तैयार हूं. मुझे न्यायिक प्रक्रिया में पूरा विश्वास है. मेरी सुरक्षा अब दिल्ली पुलिस के हाथ में है. शांति कायम हो.’’ हालांकि, पुलिस ने उसके दावे को सिरे से खारिज कर दिया.
पूछताछ करने पहुंची एनआइए की टीम
शरजील इमाम से पूछताछ करने के लिए एनआइए की एक टीम मंगलवार की देर शाम पटना पहुंची. एनआइए भी शरजील से नयी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी. इस तरह की घटनाओं के पीछे के कारण और इससे जुड़े लोगों के बारे में एनआइए की टीम शरजील से गहन पूछताछ कर सकती है. इस दौरान वह यह जानने की कोशिश करेगी कि उसे कौन-कौन लोग सपोर्ट करते थे और उसकी मुहिम के लिए फंडिंग कहां से होती थी?