17 फरवरी से हड़ताल पर जायेंगे राज्य के शिक्षक, जानें क्‍या है इनकी मांगें

पटना : नियोजित शिक्षकों की मांगों को लेकर राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक के शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. हड़ताल अवधि में शिक्षक मैट्रिक परीक्षा में वीक्षण, मैट्रिक-इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन, बीएलओ, जनगणना सहित तमाम सरकारी कार्यों का बहिष्कार करेंगे. यह निर्णय मंगलवार को बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2020 8:42 AM
पटना : नियोजित शिक्षकों की मांगों को लेकर राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक के शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. हड़ताल अवधि में शिक्षक मैट्रिक परीक्षा में वीक्षण, मैट्रिक-इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन, बीएलओ, जनगणना सहित तमाम सरकारी कार्यों का बहिष्कार करेंगे. यह निर्णय मंगलवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक में लिया गया. समन्वय समिति की बैठक ब्रजनंदन शर्मा की अध्यक्षता में एग्जीबिशन रोड स्थित बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में हुई. इसमें विभिन्न शिक्षक संगठनों से जुड़े नेता शामिल थे.
हाइ व प्लस टू स्कूलों में 25 से हड़ताल व तालाबंदी
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने 25 फरवरी से पूरे राज्य के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनिश्चितकालीन हड़ताल और तालाबंदी का निर्णय लिया है. मंगलवार को संघ की राज्य कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक के बाद महासचिव शत्रुध्न प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version