कोरोना वायरस को लेकर नेपाल से सटे सात जिलों में विशेष निगरानी

पटना : चीन में फैले नोवेल कोरोना वायरस को लेकर बिहार में विशेष एहतियात बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार ने मंगलवार को नेपाल के सीमावर्ती जिलों सीतामढ़ी, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण में बॉर्डर ऑथोरिटी से समन्वय स्थापित कर मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2020 8:46 AM
पटना : चीन में फैले नोवेल कोरोना वायरस को लेकर बिहार में विशेष एहतियात बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार ने मंगलवार को नेपाल के सीमावर्ती जिलों सीतामढ़ी, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण में बॉर्डर ऑथोरिटी से समन्वय स्थापित कर मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश दिया है. खास तौर पर जोगबनी, फारबिसगंज और रक्सौल के प्रवेश द्वार पर विशेष निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है.
राज्य में काम करनेवाली पोलियोरोधी टीम को भी सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय होने का निर्देश दिया गया है. कोरोना वायरस को लेकर डीएम की अध्यक्षता में ग्राम सभाओं में बैठक कर सभी पंचायती राज, एएनएम, आंगनबाड़ी सेवक व हेल्थ केयर वर्कर को हालात की निगरानी और समीक्षा करने को कहा गया है. हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा पीड़ित देशों से सफर कर आनेवाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के जरिये जांच की जा रही है.
राज्य में नोवेल कोरोना वायरस के प्रतिवेदित मामलों को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों को इस रोग से संबंधित समीक्षा, निगरानी, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण की तैयारी रखने को कहा है. नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर, टेक्नॉलोजी भवन में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सह अपर सचिव मनोज कुमार, प्रशासी पदाधिकारी खालिद अरशद व आइडीएसपी डाॅ रागिनी मिश्रा ने सभी जिलों के सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य, अधीक्षक, हवाई अड्डा प्राधिकरण गया और विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे.
विभागीय अधिकारियों ने कहा कि राज्य में अब तक कोरोना के सारण से एक लक्षणात्मक और सीतामढ़ी से एक अलक्षणात्मक मरीज होने की सूचना मिली है. इन दोनों मरीजों की निगरानी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस वायरस से संबंधित एडवाइजरी पहले ही आमजनों के लिए जारी कर दी गयी है. यह बताया गया कि स्टेट सर्विलांस यूनिट (एसएसयू), सेंटर सर्विलांस यूनिट (सीएसयू) और एयरपोर्ट हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (एपीएचओ) द्वारा सभी संदिग्ध यात्रियों की लिस्ट जिला सर्विलांस यूनिट (डीएसयू) को उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही सभी संदिग्ध और उनके परिजनों को मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है.
लक्षणात्मक मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए सभी को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों एवं मास्क का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है. सभी जिलों में दवाओं की उपलब्धता, पीपीइ किट एवं मास्क की समुचित व्यवस्था की जा रही है. पटना व गया एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी को जनमानस की जानकारी के लिए प्रदर्शित किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version