पटना : बीएड छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा

पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे 2018-20 सत्र के बीएड छात्रों के साथ कुलपति के निजी गार्ड द्वारा दुर्व्यवहार व लाठीचार्ज किये जाने की घटना की एआइडीएसओ ने निंदा की है. बिहार राज्य उपाध्यक्ष निकोलाइ शर्मा और राज्य सचिव विजय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों के शांतिपूर्ण आंदोलन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2020 9:19 AM
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे 2018-20 सत्र के बीएड छात्रों के साथ कुलपति के निजी गार्ड द्वारा दुर्व्यवहार व लाठीचार्ज किये जाने की घटना की एआइडीएसओ ने निंदा की है. बिहार राज्य उपाध्यक्ष निकोलाइ शर्मा और राज्य सचिव विजय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों के शांतिपूर्ण आंदोलन पर लाठीचार्ज करना अमानवीय है.
नामांकन पोर्टल के जरिये हुआ था, इसलिए उस दौरान नामांकन हो गया, जिसे कॉलेजों ने स्वीकृत कर दिया और सूची भेज दी. तकनीकी कारणों से उस दौरान उसे चेक नहीं किया गया. बाद में सूची भेजी गयी, तो मिलान करने पर गड़बड़ी मिली. इसलिए परीक्षा पर रोक लगायी गयी. जिन कॉलेजों ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, उन पर कार्रवाई होगी.
डॉ मनोज कुमार, प्रभारी रजिस्ट्रार, पीपीयू
713 छात्रों का विधि सम्मत नामांकन नहीं हुआ, ऐसी सूचना जांच के बाद विवि व राजभवन को दी गयी. उसमें कुछ सीइटी-बीएड उत्तीर्ण थे, जिन्होंने संबंधित कॉलेज में नामांकन नहीं लेकर, बिना अनुमति दूसरे कॉलेजों में नामांकन ले लिया. वहीं, ऐसे भी छात्र थे, जिन्होंने सीइटी-बीएड की परीक्षा नहीं दी फिर भी नामांकन ले लिया गया.
डॉ एसपी सिन्हा, पूर्व नोडल ऑफिसर, सीइटी-बीएड 2018, एनओयू

Next Article

Exit mobile version