पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर झूठ बोलने का आरोप लगाने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर जेडीयू हमलावर हो गयी है. नागरिकता संशोधित कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर आवाज उठानेवाले जेडीयू नेता प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए जेडीयू नेता अजय आलोक ने ‘कोरोना वायरस’ करार दिया है. साथ ही उन्होंने प्रशांत किशोर को ‘भरोसे लायक आदमी नहीं’ बताया है.
Ajay Alok, JDU on Prashant Kishor: This man is not trustworthy.He could not win the trust of Modi ji and Nitish ji. He works for AAP, talks to Rahul Gandhi, sits with Mamata didi. Who will trust him? We are happy this #coronavirus is leaving us, he can go wherever he wants to. pic.twitter.com/bC7AWgIgC9
— ANI (@ANI) January 29, 2020
जेडीयू नेता अजय आलोक ने प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा है कि ‘यह आदमी भरोसे लायक नहीं है. वे मोदी जी और नीतीश जी का भरोसा नहीं जीत सके. वह आम आदमी पार्टी के लिए काम करते हैं. राहुल गांधी से बात करते हैं और ममता दीदी के साथ बैठते हैं. कौन उन पर भरोसा करेगा? हमे खुशी है कि यह ‘कोरोना वायरस’ हमें छोड़ कर जा रहा है. वह जहां जाना चाहते हैं, जाएं.’
मालूम हो कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा था कि ‘आपको मेरे जवाब का इंतजार करना चाहिए. मैं बिहार आकर जवाब दूंगा.’ इसके बाद अजय आलोक ने पलटवार करते हुए कहा था कि ‘अब भी बोलेंगे!!! खैर हम इंतजार करेंगे आपका, लेकिन किससे पूछ के बोलेंगे राहुल गांधी या केजरीवाल या फिर दीदी?? बता दीजिए अच्छा ही रहेगा!!’ साथ ही सवाल उठाते हुए पूछा था कि ‘वैसे प्राथमिक सदस्यता का नवीनीकरण करवाया था या नहीं??’
इसके बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा था कि ‘आपको झूठ बोलने का क्या औचित्य है कि आपने मुझे जेडीयू में कैसे और क्यों शामिल किया!!’ साथ ही कहा था कि ‘आपकी ओर से पूरी नाकामयाब कोशिश की गयी कि आपकी तरह मेरा भी रंग हो जाए!’ साथ ही कहा था कि ‘अगर आप सच बता रहे हैं और उस पर जो यकीन कर रहे हैं, तो आपमें इतनी भी हिम्मत नहीं है कि आप अमित शाह द्वारा सुझाये गये किसी व्यक्ति की बात सुनें?’
इसके बाद जेडीयू नेता अजय आलोक ने पलटवार करते हुए कहा था कि ‘अरे नीतीश कुमार का पतन देखने का सपना देखते-देखते लालू जी होटवार जेल पहुंच गये भई, आप कहां जाओगे? राजनीतिक विश्वसनीयता कहां हैं आपकी? कांग्रेस, आप, एसएस, टीएमसी, डीएमके? कोई तो बताओ? नीतीश जी को बहुत काम हैं भई तुमसे रंग मिलाने के अलावा, वैसे भी अपना कद देखकर बोलना चाहिए.’