नयी दिल्ली/पटना : जदयू से अपने निष्कासन के तुरंत बाद प्रशांत किशोर ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री पद पर ‘‘बरकरार” रहने को लेकर अपनी शुभकामनाएं दीं. जदयू से निष्कासन के तुरंत बाद किशोर ने कहा, ‘‘शुक्रिया नीतीश कुमार. मेरी शुभकामना है कि आप बिहार के मुख्यमंत्री पद पर बरकरार रहें. भगवान आपका भला करे.”
प्रशांत किशोर जदयू के उपाध्यक्ष थे. संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के समर्थन को लेकर कुमार के रुख की आलोचना पर पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया.