प्लस टू में अनट्रेंड को भी मिलेगा मौका
पटना : प्लस टू शिक्षकों के नियोजन में अनट्रेंड को भी मौका मिलेगा. 11 जून से 10 जुलाई तक लिये जानेवाले आवेदन को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी नियोजन इकाइयों को दिशा-निर्देश भेज दिया है. नियोजन इकाइयां अपने विज्ञापन में बतायेंगी कि उनके यहां किन-किन विषयों के कितने शिक्षकों का नियोजन होना है. इसकी जानकारी […]
पटना : प्लस टू शिक्षकों के नियोजन में अनट्रेंड को भी मौका मिलेगा. 11 जून से 10 जुलाई तक लिये जानेवाले आवेदन को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी नियोजन इकाइयों को दिशा-निर्देश भेज दिया है.
नियोजन इकाइयां अपने विज्ञापन में बतायेंगी कि उनके यहां किन-किन विषयों के कितने शिक्षकों का नियोजन होना है. इसकी जानकारी नियोजन इकाइयों को अपने कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी लगाना अनिवार्य है. नियोजन इकाइयों में ही आवेदन जमा होंगे. एसटीइटी के पेपर दो में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 20743 है. इन्हीं अभ्यर्थियों से आवेदन लिया जाना है.
हालांकि, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षक परिषद (एनसीटीइ) अगर अनट्रेंड को नियोजित करने की अनुमति नहीं देती है, तो प्लस टू में आधे से अधिक पद खाली रहे जायेंगे, क्योंकि 20743 में करीब 10 हजार अभ्यर्थी ही ट्रेंड हैं. माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अजीत कुमार ने कहा कि एनसीटीइ से लेने का प्रयास जारी है, इसलिए ट्रेंड व अनट्रेंड दोनों से आवेदन लिया जा रहा है.
अनुमति मिली, तो दोनों तरह के अभ्यर्थी नियोजित होंगे. अनुमति नहीं मिली, तो सिर्फ ट्रेंड नियोजित होंगे. मैट्रिक से स्नातकोत्तर तक व एसटीइटी के प्राप्तांकों को मिला कर मेधा सूची बनायी जायेगी.
* नियोजनपत्र 30 अगस्त तक
चयनित अभ्यर्थियों को नियोजनपत्र निर्गत करने की तिथि 30 अगस्त तय की गयी है. नगर निगम नियोजन इकाई को 22 अगस्त, नगर पर्षद को 23-24, नगर पंचायत का 26-27 व जिला पर्षद नियोजन इकाई को 30 अगस्त तक नियोजनपत्र निर्गत करना है.
* 11 जून से 10 जुलाई तक जमा होगा आवेदन
– नियोजनपत्र 30 अगस्त तक
अभ्यर्थियों को नियोजनपत्र निर्गत करने की तिथि 30 अगस्त तय है. नगर निगम इकाई को 22 अगस्त, नगर पर्षद को 23-24, नगर पंचायत का 26-27 व जिला पर्षद नियोजन इकाई को 30 अगस्त तक नियोजनपत्र निर्गत करना है.