पटना : तेजस्वी से बेहतर अपराध की भाषा कौन जानता है : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनसे बेहतर अपराध की भाषा कौन जानता है. राजद शासनकाल में अपराध का जो मंजर था उसे लोग याद करके सिहर जाते हैं. राजद के 15 साल के शासनकाल में घूसखोरी को बढ़ावा दिया गया था. उन्होंने कहा […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनसे बेहतर अपराध की भाषा कौन जानता है. राजद शासनकाल में अपराध का जो मंजर था उसे लोग याद करके सिहर जाते हैं. राजद के 15 साल के शासनकाल में घूसखोरी को बढ़ावा दिया गया था. उन्होंने कहा कि राजद शासनकाल में फैले भ्रष्टाचार का इलाज जब तक सुशासन की सरकार में नहीं हो जाता, तब तक सरकार और प्रशासन भी शांत नहीं रहने वाला है.
बड़बोलेपन से तेजस्वी की छवि बिगड़ रही है : राजीव रंजन : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि बड़बोलेपन से तेजस्वी की छवि बिगड़ रही है. बिहार में अगर सियासत करनी है, तो तेजस्वी को विकास की बात करनी होगी. सिर्फ नीतीश कुमार की आलोचनाओं से बिहार की जनता के दिल में जगह बना पाना उनके लिए आसान नहीं होगा.