पटना : जनसंवाद कार्यक्रम में मंत्री ने सुनी लोगों की समस्या

पटना/पंडारक : मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, विधान पार्षद संजय सिंह, नलिनी रंजन सिंह जनसंवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को पंडारक टाल क्षेत्र के कोंदी, डाभामा, दौलतपुर, बदलूचक, खुशहालचक, बसावचनचक वगैरह गांवों का दौरा किया. जहां ग्रामीणों से समस्याओं और अपेक्षाओं को जाना और निष्पादन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2020 9:03 AM
पटना/पंडारक : मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, विधान पार्षद संजय सिंह, नलिनी रंजन सिंह जनसंवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को पंडारक टाल क्षेत्र के कोंदी, डाभामा, दौलतपुर, बदलूचक, खुशहालचक, बसावचनचक वगैरह गांवों का दौरा किया.
जहां ग्रामीणों से समस्याओं और अपेक्षाओं को जाना और निष्पादन का भरोसा दिया. सांसद ललन सिंह और मंत्री नीरज कुमार जमनीचक में अतिपिछड़ा समुदाय के व्यक्ति छोटू कुमार की हुई हत्या से शोकाकुल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और वहीं से पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक और ग्रामीण एसपी से बात कर आरोपितों के हथियार का लाइसेंस रद्द करने को कहा.
कार्यक्रम में बाढ़ जिला संगठन अध्यक्ष दिलीप पटेल, प्रद्युमन कुमार, अजीत कुमार, राणा उदय सिंह, श्रवण कुमार, निरंतर कुमार, मनीष कुमार, धर्मराज प्रसाद, सुरेश निषाद सहित सैकड़ों की संख्या में राजग नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version