पटना : श्रमिकों को नहीं मिलती है न्यूनतम मजदूरी

पटना : राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि लोडिंग-अनलोडिंग व परिवहन श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलती है. उनको कार्यस्थल पर न कोई सुविधा मिलती है और न ही सामाजिक व नौकरी की सुरक्षा है. ठेकेदार मजदूरों से हमेशा डरा-धमका कर काम लेते हैं. वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2020 9:08 AM
पटना : राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि लोडिंग-अनलोडिंग व परिवहन श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलती है. उनको कार्यस्थल पर न कोई सुविधा मिलती है और न ही सामाजिक व नौकरी की सुरक्षा है.
ठेकेदार मजदूरों से हमेशा डरा-धमका कर काम लेते हैं. वे इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट फेडरेशन आइटीएफ लंदन के बैनर तले परिवहन व लोडिंग-अनलोडिंग से जुड़े श्रमिकों को प्रशिक्षण व संगठित करने से संबंधित दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन कर रहे थे.
एशिया-प्रशांत क्षेत्र के उप सचिव संगम त्रिपाठी ने कहा कि फेडरेशन बिहार में लोडिंग-अनलोडिंग से जुड़े कामगारों के हित व उनके अधिकार को दिलाने के लिए इंटक के साथ मिल कर काम करेगी. श्रमिकों की संख्या विश्व भर में करीब ढाई करोड़ है. उन्होंने श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूरों को एकजुट होने का आह्वान किया. कार्यशाला को श्रीनंदन मंडल, आलोक रंजन श्रीवास्तव, अखिलेश पांडेय सहित कई ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version