पटना : 34 दलों के बंद का राज्य में कोई असर नहीं : सुशील मोदी

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि नागरिकता कानून और जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर एक खास समुदाय को गुमराह कर कई हफ्तों से बिहार, दिल्ली समेत देश के विभिन्न भागों में जो भारत तोड़ो आंदोलन चलाया जा रहा है. इसके पीछे करोड़ों रुपये की फंडिंग काम कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2020 9:10 AM
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि नागरिकता कानून और जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर एक खास समुदाय को गुमराह कर कई हफ्तों से बिहार, दिल्ली समेत देश के विभिन्न भागों में जो भारत तोड़ो आंदोलन चलाया जा रहा है.
इसके पीछे करोड़ों रुपये की फंडिंग काम कर रही है. उस फंड का ही कमाल है कि बिहार में एक ही मुद्दे पर महागठबंधन, वामदल और बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले तीन बार अलग-अलग दिन बाजार बंद कराये गये, लेकिन इन्हें कभी जन समर्थन नहीं मिला. 34 दलों के बंद का राज्य में कोई असर नहीं हुआ.उप-मुख्यमंत्री ने कहा है कि नागरिकता कानून का विरोध करने के बहाने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने के साथ-साथ विकास में बाधा डालने की गहरी साजिश चल रही है.
ईडी को मिले सुराग के मुताबिक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठन आंदोलन की आग में घी डालने के लिए करोड़ों रुपये फूंक रहे हैं. उन्होंने कहा है कि आर्थिक और आपराधिक मामलों की जांच एजेंसियां जैसे ही फंडिंग रोकने में कामयाब होंगी, नागरिकता विरोधी आंदोलन ठंडे पड़ जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version