पटना : छूटे लोगों को मिलेगा यूनिक आइडी नंबर
पटना : पटना जिले में 250 आर्म्स लाइसेंसधारकों को यूनिक आइडी नंबर मिलेगा. ये लाइसेंस धारक यूनिक आइडी नंबर लेने से वंचित रह गये थे, जिस कारण उक्त लाइसेंस धारक न तो अपने आर्म्स का इंस्पेक्शन करा पा रहे थे और न ही रिन्युअल. बताया जाता है कि पिछले साल 2019 के जुलाई माह से […]
पटना : पटना जिले में 250 आर्म्स लाइसेंसधारकों को यूनिक आइडी नंबर मिलेगा. ये लाइसेंस धारक यूनिक आइडी नंबर लेने से वंचित रह गये थे, जिस कारण उक्त लाइसेंस धारक न तो अपने आर्म्स का इंस्पेक्शन करा पा रहे थे और न ही रिन्युअल. बताया जाता है कि पिछले साल 2019 के जुलाई माह से ही यूनिक आइडी नंबर देने की प्रक्रिया बंद हो गयी थी, जबकि जिला प्रशासन की ओर कई बार विज्ञापन देकर यूनिक आइडी नंबर लेने का आग्रह किया गया था. लेकिन कुछ लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
इस कारण करीब 250 लाइसेंस धारक यूनिक आइडी नंबर लेने से वंचित रह गये थे. इसके बाद बिना यूनिक आइडी नंबर के होने के कारण उनका आर्म्स एक तरह से अवैध हो गया था. हालांकि पटना जिला प्रशासन द्वारा यूनिक आइडी नंबर लेने से वंचित लोगों की एक लिस्ट बना कर गृह विभाग को भेजी थी.
अब एक बार फिर से यूनिक आइडी नंबर जेनरेट करने के लिए गृह विभाग की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है. इसके लिए 29 जून तक समय सीमा तय की गयी है. अगर किसी लाइसेंसधारक को यूनिक आइडी नंबर चाहिए, तो वे विभाग में आवेदन दे सकते हैं. उनके आवेदन के आधार पर यूनिक आइडी नंबर जारी कर दिया जायेगा. एडीएम सामान्य विनायक मिश्रा ने बताया कि जिन लाइसेंसधारकों को यूनिक आइडी नंबर चाहिए, वे जल्द आवेदन कर दें.
यूनिक आइडी नंबर है जरूरी : किसी भी आर्म्स लाइसेंस के लिए अब यूनिक आइडी नंबर जरूरी है. इसके बिना आर्म्स व लाइसेंस बेकार है. दुकानदार भी उन्हें कारतूस नहीं देगा.